Betul Update: (बैतूल)। शहर के सदर क्षेत्र के पटेल वार्ड में स्थित उमा महेश्वर शिवालय में रविवार सुबह एक व्यक्ति के द्वारा गंदगी फेंके जाने का मामला सामने आया है। जैसे ही इस मामले की जानकारी मंदिर से जुड़े श्रद्धालुओं और मोहल्लेवासियों को मिली, उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कोतवाली थाने मेंं शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पटेल वार्ड निवासी विशेष व्यास ने कोतवाली पुलिस थाना बैतूल में शिकायत दर्ज कराई कि आज सुबह लगभग 4 बजे उमा महेश्वर शिवालय मंदिर के पास में आरके साहू के मकान में किराए से रहने वाले चिचोली निवासी राजेंद्र चौरसिया (40) ने बाल्टी में गंदगी भरकर मंदिर में फेंकी।
इसके साथ ही आरोपी ने मंदिर में घुसने की भी कोशिश की, लेकिन वह असफल रहा। यह पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। शिकायत मिलने पर आरोपी की पुलिस ने तलाश प्रारंभ कर दी है।
इस घटना को प्रत्यक्ष रूप से देखने वाले नामदेव सोलंकी ने तत्काल ही कॉलोनी के अन्य लोगों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद अम्बेश बलुआपुरी, विशेष व्यास महाराज, कृष्णकांत व्यास, बीआर ठाकरे, प्रदीप पंवार, दुर्गादास प्रसाद, संतोष साहू सहित अन्य लोगों ने पुलिस थाने पहुंचकर आवेदन दिया। पुलिस ने आरोपी राजेंद्र चौरसिया के खिलाफ धारा 295 के तहत मामला दर्ज किया है।
खाली करवाया किराए का मकान
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा भी लिया। इस घटना के बाद कालोनीवासियों ने आरोपी राजेंद्र चौरसिया का किराए का मकान भी खाली करवा दिया है। उद्योगपति अम्बेश बलुवापुरी ने बताया कि घटना को लेकर कालोनीवासियों ने निंदा की है और पुलिस से आग्रह किया है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएं, जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो।