नगरीय निकाय चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर नगर पालिका सारणी के एक लिपिक को निलंबित कर दिया है। उधर आठनेर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इधर नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर कलेक्टर-एसपी ने शुक्रवार को सारणी में मतदान केंद्रों और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया है। बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति द्वारा डॉटर्स डे पर 27 बेटियों को मणिकर्णिका सम्मान दिया जाएगा। आयोजन की जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं।
भारी पड़ी चुनाव कार्य में लापरवाही
सारणी (सोनू सोनी)। नगरीय निकाय चुनाव में लापरवाही बरते जाने पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी सारणी ने परिषद के एक लिपिक (सहायक ग्रेड 3) जीएस पांडे को निलंबित कर दिया है। इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि रिटर्निंग ऑफिसर नगर पालिका परिषद सारनी के आदेश द्वारा लिपिक जीएस पांडे को नपा निर्वाचन कार्य में टीवी कम्प्यूटर सेल (मीडिया कक्ष) में समय शाम 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक आदेशित किया था।
वे 9 सितंबर 2022 से 11 सितंबर 2022 तक अपने कार्य पर उपस्थित नहीं हुए। इससे कार्य पर लापरवाही बरतने का कारण नोटिस दिया गया था। नोटिस अनुसार 24 घण्टे के भीतर जवाब प्रस्तुत किया जाना था परंतु लिपिक द्वारा 15 सितंबर तक भी जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। अधिकारियों द्वारा सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन नहीं करने तथा अपने कर्तव्य के प्रति सजग नहीं होने से आदर्श आचार संहिता में आदेशों की अवहेलना परिलक्षित होना पाई गई है। जिससे निर्वाचन संबंधित कार्य प्रभावित हुआ।
यह मप्र नगर पालिका कर्मचारी (भर्ती तथा सेवा शर्ते) नियम 1968 के तहत अवांछनीय कृत्य, अनुशासनहीनता एवं कदाचरण की श्रेणी में आता है। अत: कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण लिपिक जीएस पांडे को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में पात्रता अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। निलंबन अवधि में मुख्यालय जिला शहरी विकास अभिकरण बैतूल होगा।
हादसे में बाइक सवार युवक की मौत
आठनेर (निखिल सोनी)। आठनेर ब्लॉक में ट्रक की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने ट्रक जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हीरादेही-कांवला रोड पर एक ट्रक ने युवक को टक्कर मार दी। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक कावला निवासी अर्जुन पिता रिंगा कोरकू है। आठनेर टीआई अजय सोनी ने बताया कि सूचना मिलने पर आठनेर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भिजवाया। इसके साथ ही ट्रक को जब्त कर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
एक पखवाड़े से नसीब नहीं मध्यान्ह भोजन
नांदा (श्याम यादव)। भीमपुर ब्लॉक के बोरकुंड स्कूल में शुक्रवार को जब शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पहुंचे तो यह खुलासा हुआ कि स्कूल में 15 दिनों से मध्यान्ह भोजन ही नहीं बंटा है। इस पर पंचनामा बनाया गया है। समिति अध्यक्ष घासीराम ने बताया कि बोरकुंड के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल में 15 दिनों से मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था ठप पड़ी है। वे और श्यामलाल बारस्कर 16 सितंबर को स्कूल का निरीक्षण करने गए थे।
- Read Also : MP Farmers Big Update: एमपी में उपज भुगतान की लागू हुई नई व्यवस्था, अब मंडी से इस तरह मिलेंगे रुपए
यहां इस दौरान बच्चों से पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि माध्यमिक एवं प्राथमिक स्कूल में 15 दिनों से मध्यान्ह भोजन बंद है। निरीक्षण के दौरान अन्य पालक भी मौजूद थे। यह अनियमितता पाए जाने पर मौके पर पंचनामा बनाया गया है। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी भीमपुर और जिला पंचायत बैतूल को पत्र भेजा गया है। पत्र में आवश्यक कार्यवाही कर मध्यान्ह भोजन शुरू कराए जाने की मांग की गई है।
निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर और एसपी
बैतूल। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमनबीर सिंह बैंस एवं पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने गुरुवार को नगर पालिका परिषद सारनी के निर्वाचन हेतु बनाए गए मतदान केंद्रों एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केंद्रों पर मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों अनुसार व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारीद्वय ने रिटर्निंग अधिकारी अनिल सोनी, सीएमओ सीके मेश्राम से निर्वाचन संबंधी व्यवस्थाओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डॉटर्स-डे पर 27 बेटियां बनेगी मणिकर्णिका
बैतूल। इस बार बैतूल जिले के लिए डाटर्स-डे खास होगा। इस दिन प्रदेश एवं देश की विशिष्ट बेटियां बैतूल पहुंच रही है। जिले के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ. वसंत श्रीवास्तव एवं एडव्होकेट नीरजा श्रीवास्तव की सुपुत्री स्वर्गीय नेहा अभिषेक श्रीवास्तव की स्मृति में बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति द्वारा 25 सितंबर को रामकृष्ण बगिया में ऐतिहासिक आयोजन किया जा रहा है।
डाटर्स-डे पर आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में मध्य प्रदेश की दो प्रमुख प्रथम पर्वतारोही मेघा परमार एवं भावना डेहरिया के अलावा देश की सौ सुपर वुमन में शामिल मोटीवेटर पूनम श्रोती सहित अन्य 27 बेटियां एवं महिलाएं डाटर्स डे पर मणिकर्णिका-2022 सम्मान प्राप्त करेंगी। डाटर्स-डे पर गत वर्ष सम्मान समारोह में शामिल न होने की वजह से इस वर्ष खरगोन सीएमओ एवं बैतूल की पूर्व सीएमओ रह चुकी प्रियंका पटेल को भी वर्ष 2021 का मणिकर्णिका सम्मान दिया जाएगा।
इस वर्ष जिन 27 बेटियों एवं महिलाओं को विशिष्ट उपलब्धियों के लिए यह सम्मान दिया जा रहा है, उनमें पर्वतारोही मेघा परमार, भावना डेहरिया, मोटीवेटर पूनम श्रोती, मप्र ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान निकिता कनाठे, उपकप्तान रवीना यादव एवं खिलाड़ी दीपशिखा महाजन, स्कूटी वाली मेडम अरुणा महाले, खगोलीय जानकार एवं सीएम राईज स्कूल की प्राचार्य साधना हैंड, चाईल्ड लाईन काउंसलर चारुलता वर्मा, डांस इंडिया डांस सूपर मॉम साधना मिश्रा, म्यूजिशियन एवं सिंगर नुपूर मौर्य, ज्योतिषी, टेरो रीडर अंकशास्त्री, क्रिस्टल हीलर एवं कोलंबो विश्वविद्यालय से मेडिकल ज्योतिषी में पीएचडी स्वर्ण पदक विजेता आरजू जैन, प्रथम महिला रेस्टोरेंट व्यवसायी साधना सिन्हा, टी स्टॉल संचालक शाहपुर निशि राठौर, प्रथम महिला ऑटो चालक मीरा पंवार, बाल कल्याण समिति की पूर्व सदस्य एवं समाजसेवी रश्मि साहू, काउंसलर एवं समाजसेवी जमुना पंडाग्रे, एसडीओपी सृष्टि भार्गव, कोतवाली टीआई अपाला सिंह, आरआई मनोरमा बघेल, चिचोली थाना प्रभारी तरन्नुम खान, एसडीएम रीता डेहरिया, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ भारती सरियाम, प्रिया सलामे नेशनल प्लेयर कराते, वंशिका बुंदेले नेशनल प्लेयर परम्परागत लाठी एवं कुश्ती शामिल हंै।
बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति की अध्यक्ष गौरी भारत पदम ने अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध शहर वासियों से किया है। देश के ख्यातिनाम सम्मान प्राप्त कर चुकी विशिष्ट बेटियों एवं महिलाओं के प्रति आयोजन समिति ने मणिकर्णिका सम्मान के लिए बैतूल पहुंचने की अनुमति दिए जाने पर कृतज्ञता भी व्यक्त की है।