▪️ अंकित सूर्यवंशी, आमला
Betul Update: बैतूल जिले के आमला क्षेत्र में गुरुवार और शुक्रवार को लगातार मूसलाधार बारिश हो रही थी। भारी बारिश ने जहां किसानों की फसलों को चौपट कर दिया, वहीं दूसरी ओर नरेरा से छिपन्या पिपरिया मार्ग के बीच भैसई नदी में एक आटो में सवार चालक सहित 4 लोग बह गए थे। इनमें से दो लोगों के शव तो मिल गए हैं पर दो लोग अभी भी लापता हैं। उनकी लगातार तलाश जारी है। उधर आमला क्षेत्र में ही जंबाड़ा की बेल नदी में भी एक अज्ञात व्यक्ति के बहने की खबर है। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
ज्ञात हो कि विकासखंड के ग्राम नरेरा से छिपन्या पिपरिया की ओर 4 लोग आटो से जा रहे थे। तभी मुआरिय के पास स्थित भैसई नदी के बहाव में आटो समेत डूब गए। जिसकी सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया था। एसडीआरएफ की टीम ने भी कल सुबह मौके पर पहुंच कर तलाशी अभियान शुरू किया।
काफी मशक्कत के बाद आटो और दो व्यक्ति के शव तो मिल गए, लेकिन अन्य दो व्यक्ति अभी भी नहीं मिल पाए हैं। लगभग 48 घंटे का समय बीत जाने के बाद भी एसडीआरएफ और पुलिस की टीम को दो व्यक्ति अभी तक नहीं मिल पाए हैं। एसडीआरएफ की टीम लगातार तलाश जारी रखे हैं।
इधर आमला थाना क्षेत्र के ग्राम जम्बाड़ा के पास स्थित बेल नदी में एक अज्ञात व्यक्ति के बहने का भी वीडियो वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक ग्राम जम्बाड़ा से मुलताई मार्ग पर स्थित बेल नदी में एक व्यक्ति अज्ञात व्यक्ति नदी के बहाव में बह गया। लेकिन यह व्यक्ति कहां का निवासी है और कौन है, इसकी पहचान नहीं हो सकी है।
देखें वीडियो…
https://twitter.com/BetulUpdate/status/1703301810159808895?t=QsV8HSrdtl5XmTtDCAEB3Q&s=19
- Also Read: VIDEO: नदी में ऑटो समेत बहे लोगों में से दो के शव मिले, ऑटो भी बरामद; शेष दो की तलाश जारी
वायरल हो रहा वीडियो जम्बाड़ा से मुलताई मार्ग पर स्थित बेल नदी का बताया जा रहा है। इसमें साफ दिख रहा है कि बाढ़ के बावजूद एक अज्ञात व्यक्ति नदी के पुल से जा रहा है। किनारे खड़े लोग उसे रोकने और वापस आने के लिए बार बार कह रहे हैं। इसके बावजूद वह वापस नहीं आता है। इसी बीच उसका पांव फिसलता है और वह पुल पर गिर जाता है। इसके बाद नदी के तेज बहाव में बह जाता है।