Betul Update: अवैध संबंध के चलते युवक को उतारा था मौत के घाट, हत्या के बाद कुएं में फेंक दिया था शव

By
On:
Betul Update: अवैध संबंध के चलते युवक को उतारा था मौत के घाट, हत्या के बाद कुएं में फेंक दिया था शव
Betul Update: अवैध संबंध के चलते युवक को उतारा था मौत के घाट, हत्या के बाद कुएं में फेंक दिया था शव

▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई

Betul Update: मुलताई पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम बुआलखापा में मिले युवक के शव के मामले में अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने युवक की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी के परिवार में युवक के अवैध संबंध होने के शक के आधार पर बांस के डंडे और पत्थर से मारपीट कर युवक की हत्या की गई थी। बाद में शव को कुएं में ले जाकर फेंक दिया गया था।

एसडीओपी सुरेश पाल सिंह और टीआई प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि 28 सितंबर को ओझा विश्वकर्मा निवासी जाम ने मुलताई थाने में शिकायत की थी कि उसके बेटे सुरेश विश्वकर्मा (32साल) का कुछ पता नहीं चल रहा है। उसका बेटा 24 सितंबर से घर से बिना बताए कहीं चला गया है। जिस पर पुलिस ने युवक की गुमशुदगी दर्ज की थी।

इस पूरे मामले को लेकर 2 अक्टूबर 2023 को ओझा विश्वकर्मा ने दुनावा चौकी में उसके बेटे की मृत्यु की सूचना दर्ज कराई थी और बताया था कि बेटे का शव बुआलखापा में फुसलाल के खेत में पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव बाहर निकलवाया तथा पाया कि शव पर चोट की निशान है।

पुलिस ने मृतक का पीएम करवाया और पीएम रिपोर्ट प्राप्त की। जिसके आधार पर पुलिस ने पाया कि युवक ने आत्महत्या नहीं की, उसकी हत्या की गई है। इस मामले में मृतक का शव उसके स्वयं के गांव से 5 किलोमीटर अंदर खेत के कुएं में पाए जाने से भी हत्या का संदेश पुलिस को हुआ। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302,201 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर की।

अवैध सम्बन्ध होने पर की थी हत्या

जांच के दौरान मृतक के पिता ओझा विश्वकर्मा, मां सरस्वती विश्वकर्मा ने श्यामराव परते निवासी ग्राम जाम के ऊपर हत्या का संदेह जाहिर किया गया। पुलिस ने संदेही श्याम राव परते की तलाश कर उसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। उसने पुलिस को बताया कि उसके बुआलखापा स्थित खेत में 27 सितंबर को सुबह करीब 8 बजे उसकी परिजन के साथ सुरेश के संबंध होने से उसके साथ लड़ाई झगड़ा हुआ था।

इसी बात पर से श्याम राव ने पास में पड़ा बांस का डंडा हाथ में लेकर सुरेश को मारना शुरू कर दिया और सुरेश के सिर, मुंह, हाथ, पैर में डंडे से मारा था। सिर पर कई बार डंडे से वार करने से सुरेश वहीं जमीन पर गिर गया और सुरेश ने दम तोड़ दिया।

बेटे और मित्र की मदद से शव को दूर कुएं में ले जाकर फेंक दिया

उसके बाद श्याम राव ने शव को घसीट कर उसके खेत के पास स्थित कुएं के पास रख दिया। रात में उसने उसके बेटे मनोज परते और मित्र रमेश धुर्वे के साथ मिलकर शव को प्लास्टिक की फट्टे में रखकर खेत के रास्ते से पहाड़ से चलकर पैदल फुसलाल के खेत ग्राम बुआलखापा पहुंचे और उसके कुएं में सुरेश के शव को डाल दिया। वापसी पर उक्त प्लास्टिक के फट्टे को जला दिया और पानी से बहा दिया। घटना में प्रयुक्त बांस के डंडे को कुएं के पास स्थित झाड़ियां में छुपा दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

इनकी टीम ने किया खुलासा

अंधे कत्ल के मामले का खुलासा करने में एसडीपी सुरेशपाल सिंह के नेतृत्व में टीआई प्रज्ञा शर्मा, दुनावा चौकी प्रभारी नीरज पाल, रणधीर सिंह ठाकुर, दिनेश बर्डे, नरेश, अभिषेक वाडीवा, विजय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment