Betul Unique Event: अनूठा आयोजन… मात्र 17 मिनट में 151 जोड़ों का साधारण कपड़ों में बिना दान दहेज के अंतरजातीय विवाह, बंदीछोड सतगुरु रामपाल महाराज के जयकारों से गूंजा सतलोक आश्रम; शुद्ध देशी घी से बनी सब्जी, पूड़ी, दाल, चावल, बूंदी के लड्डू व हलवा प्रसादी का वितरण

Betul Unique Event: Unique event... Inter-caste marriage of 151 couples in simple clothes without donation of dowry in just 17 minutes, Satlok Ashram resounded with the cheers of Bandichod Satguru Rampal Maharaj; Distribution of vegetable, puri, dal, rice, boondi laddoos and halwa prasadi made from pure desi ghee

Betul Unique Event: अनूठा आयोजन... मात्र 17 मिनट में 151 जोड़ों का साधारण कपड़ों में बिना दान दहेज के अंतरजातीय विवाह,  बंदीछोड सतगुरु रामपाल महाराज के जयकारों से गूंजा सतलोक आश्रम; शुद्ध देशी घी से बनी सब्जी, पूड़ी, दाल,चावल, बूंदी के लड्डू व हलवा प्रसादी का वितरण
Betul Unique Event: मध्यप्रदेश के बैतूल में ग्राम उडदन स्थित सतलोक आश्रम में कबीर प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में चल रहे तीन दिवसीय भव्य महासमागम के दूसरे शनिवार को लाखों की संख्या में श्रृद्धालुओं ने आश्रम में चल रहे संत गरीबदास महाराज की अमृतवाणी “अमर ग्रंथ साहिब” के अखंड पाठ को श्रवण किया। संत रामपाल महाराज के दहेज मुक्त भारत अभियान के तहत सतलोक आश्रम उड़दन में मात्र 17 मिनट में 151 जोड़े साधारण कपड़ों में बिना किसी दान दहेज के अंतरजातीय विवाह (शादी) के पवित्र बंधन में बंध गए। जिसने भी ऐसी सादगीपूर्ण तरीके से हुई शादी को देखा वो संत रामपाल जी महाराज की प्रशंसा किए बिना नहीं रह सका।

Betul Unique Event: अनूठा आयोजन... मात्र 17 मिनट में 151 जोड़ों का साधारण कपड़ों में बिना दान दहेज के अंतरजातीय विवाह,  बंदीछोड सतगुरु रामपाल महाराज के जयकारों से गूंजा सतलोक आश्रम; शुद्ध देशी घी से बनी सब्जी, पूड़ी, दाल,चावल, बूंदी के लड्डू व हलवा प्रसादी का वितरणसमागम में आए श्रद्धालुओं के लिए संत रामपाल महाराज की ओर से खुले भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में शुद्ध देशी घी से बनी सब्जी, पूड़ी, दाल,चावल, बूंदी के लड्डू व हलवा प्रसादी का वितरण किया जा रहा है। साथ ही घर जाने वाले श्रद्धालुओं को भंडारा व लड्डू प्रसादी पैक करके भी दी जा रही है। आश्रम में निःशुल्क नमदीक्षा की व्यवस्था की गई है। संत रामपाल महाराज द्वारा लिखित ग्रंथों को पढ़ने के लिए पुस्तकालय व कबीर साहेब के प्रकट उत्सव के बारे में जानने के लिए प्रदर्शनी भी लगाई गई है। इस समागम में शिरकत करने के लिए रोजाना लाखों की संख्या ने श्रद्धालु आ रहे हैं और जा रहे है। इस पूरी व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आश्रम में 10 हजार से ज्यादा सेवादार इस कड़ी धूप में भी अपनी सेवा में लगे हुए हैं। सबसे खास बात यह है कि लाखों की भीड़ होने के बावजूद इस कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई भगदड़ या अव्यवस्था देखने को नहीं मिली। सभी श्रद्धालु शांतिपूर्वक व पूर्णतः अनुशासन के साथ कार्यक्रम का हिस्सा बन रहे हैं।

Betul Unique Event: अनूठा आयोजन... मात्र 17 मिनट में 151 जोड़ों का साधारण कपड़ों में बिना दान दहेज के अंतरजातीय विवाह,  बंदीछोड सतगुरु रामपाल महाराज के जयकारों से गूंजा सतलोक आश्रम; शुद्ध देशी घी से बनी सब्जी, पूड़ी, दाल,चावल, बूंदी के लड्डू व हलवा प्रसादी का वितरणअनुयायियों ने किया 312 यूनिट रक्तदान

आश्रम के सेवादारों ने बताया कि संत रामपाल महाराज ने समाज से नशाखोरी, रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार, मांसाहार आदि कुरीतियों को जड़ से खत्म करने जा बीड़ा उठाया है। इसके साथ ही तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के तहत अनुयायियों ने 312 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान के लिए जिला चिकित्सालय बैतूल से आए स्टाफ ने कहा कि हमने रक्तदान के लिए इतनी जनभागीदारी और कहीं नहीं देखी। रक्तदान के लिए अनुयायियों की लाइन इतनी ज्यादा लम्बी थी कि हमारे पास भंडारण क्षमता ही पूरी हो गई और हमें अनुयायियों को मना करना पड़ा। आश्रम के सेवादारों ने बताया कि केवल संत रामपाल महाराज के एक आदेश से सभी शिष्य समाज सुधार के लिए हमेशा आगे रहते हैं। आश्रम का नजारा देखने लायक था। फोरलेन से आश्रम तक पूरे रास्ते को कबीर साहेब की वाणियों और लाइटिंग से सजाया गया था। सारा दृश्य देखने में मन को लुभाने वाला और शांति प्रदान करने वाला लग रहा है।

Betul Unique Event: अनूठा आयोजन... मात्र 17 मिनट में 151 जोड़ों का साधारण कपड़ों में बिना दान दहेज के अंतरजातीय विवाह,  बंदीछोड सतगुरु रामपाल महाराज के जयकारों से गूंजा सतलोक आश्रम; शुद्ध देशी घी से बनी सब्जी, पूड़ी, दाल,चावल, बूंदी के लड्डू व हलवा प्रसादी का वितरणप्रशासनिक अधिकारियों ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

इस कार्यक्रम में सांसद दुर्गादास उईके, पूर्व सांसद व विधायक हेमंत खंडेलवाल, बैतूल विधायक निलय डागा, नेहरू युवा केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर शिवपाल यादव, फिल्म डायरेक्टर मोइन खान, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष अरुण गोठी, मुस्लिम संघ व व्यापारी संघ के अध्यक्ष युशूफ पटेल, पत्रकार नवनीत गर्ग, मेडिकल संघ के अध्यक्ष साहनी, इलेक्ट्रिक संघ के अध्यक्ष आहूजा उपस्थित रहे। प्रशासन के आला अधिकारी एसपी, एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार ने भी आकर कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Betul Unique Event: अनूठा आयोजन... मात्र 17 मिनट में 151 जोड़ों का साधारण कपड़ों में बिना दान दहेज के अंतरजातीय विवाह,  बंदीछोड सतगुरु रामपाल महाराज के जयकारों से गूंजा सतलोक आश्रम; शुद्ध देशी घी से बनी सब्जी, पूड़ी, दाल,चावल, बूंदी के लड्डू व हलवा प्रसादी का वितरणआश्रम संयोजक विष्णु दास ने बताया कि इसी प्रकार के महासमागम नेपाल सहित भारत के 10 आश्रमों में हमारे सतगुरु देव संत रामपाल महाराज के सानिध्य में चल रहे हैं और सभी आश्रमों में आने वाले लोगों के लिए एक जैसी व्यवस्था की गई है। रविवार को इस समागम का समापन हुआ। सुबह 9.15 से 12.15 तक तक संत रामपाल महाराज का एलईडी प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव सत्संग हुआ और अमर ग्रन्थ साहिब की वाणी का भी समापन हुआ। इस पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सतलोक आश्रम यूट्यूब चैनल व सतलोक आश्रम बैतूल फेसबुक पेज पर भी किया गया।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles