Betul Train Accident : चलती ट्रेन से गिरा युवक, मुलताई के पास हुई घटना, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

Betul Train Accident: Youth fell from moving train, incident near Multai, undergoing treatment in district hospital in critical condition

Betul Train Accident : चलती ट्रेन से गिरा युवक, मुलताई के पास हुई घटना, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में चल रहा इलाज▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई

Betul Train Accident: बनारस से सिकंदराबाद के बीच चलने वाली सिकंदराबाद एक्सप्रेस ( 12792) से आज एक यात्री मुलताई स्टेशन के पहले चलती ट्रेन से गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एंबुलेंस के माध्यम से मुलताई के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां से उसे बैतूल रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यात्री के गिरने के बाद कुछ यात्रियों ने इसकी सूचना रेलवे रेलवे के हेल्पलाइन नंबर पर दी, जिसके बाद यात्री को मदद मिल पाई।

बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के बनारस के निवासी सलमान पुत्र शेख मन्नान (18 वर्ष ) अपनी दादी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बनारस गया हुआ था एवं वहां से वापस सिकंदराबाद जा रहा था। जिसके लिए उसने सिकंदराबाद एक्सप्रेस पकड़ी थी।मुलताई से पहले चलती ट्रेन से सलमान गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, उसके साथ के यात्रियों ने तुरंत इसकी सूचना रेलवे के हेल्पलाइन नंबर पर की। जिसके बाद रेलवे प्रशासन एक्टिव हुआ और सलमान को एंबुलेंस के माध्यम से मुलताई के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर उसे बैतूल किया गया है। परिजनों ने बताया कि सलमान पढ़ाई कर रहा है एवं वापस जा रहा था, लेकिन हादसा हो गया।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles