▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Betul Train Accident : जिला मुख्यालय बैतूल के समीप बसे ग्राम खेड़ी सांवलीगढ़ निवासी अनिल बघेल महाराष्ट्र में ट्रेन हादसे का शिकार हो गए। वे अपनी बिटिया को ससुराल छोड़ने महाराष्ट्र के धुलिया गए थे। बेटी को छोड़ने के बाद जब वे ट्रेन से वापस घर आ रहे थे, उस समय चालीसगांव रेलवे स्टेशन के पास अचानक ट्रेन से नीचे गिरने के कारण वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
जीआरपी उन्हें उपचार के लिए ले जा रही थी, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस बारे में जानकारी देते हुए छोटे भाई और साई कृषि सेवा केंद्र के संचालक नंदन बघेल ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार भोपाल स्थित आवास पर ही किया जावेगा। मृतक अनिल कुछ दिनों से परिवार सहित भोपाल रहने चले गए थे। खेड़ी से मृतक अनिल बघेल के परिजन भोपाल के लिए खबर लगते ही रवाना हो गए है। इधर खेड़ी में इस दुखद खबर से शोक की लहर दौड़ गई है।