Betul Train Accident: तेज रफ्तार पकड़ रही थी ट्रेन, घिसटता जा रहा था नीचे फंसा यात्री, फिर महिला पॉइंट्समैन ने किया कुछ ऐसा कि बच गई जान

Betul Train Accident: तेज रफ्तार पकड़ रही थी ट्रेन, घिसटता जा रहा था नीचे फंसा यात्री, फिर महिला पॉइंट्समैन ने किया कुछ ऐसा कि बच गई जान

▪️विनोद पातरिया, घोड़ाडोंगरी

Betul Train Accident: घोड़ाडोंगरी। घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर शनिवार दोपहर करीब 3.15 बजे चलती जीटी एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक यात्री गिर गया। यात्री प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच गिरा एवं करीब 50 मीटर तक ट्रेन के नीचे फंसा रहा। महिला पॉइंट्समैन सत्यभामा कमलाशंकर पातरिया की नजर ट्रेन में फंसे यात्री पर पड़ी। जिस पर उन्होंने तत्काल ही लाल झंडी दिखाकर जीटी एक्सप्रेस ट्रेन को रुकवाया। इससे यात्री की जान बच पाई। यदि ट्रेन नहीं रुकती तो यात्री ट्रेन के पहियों की चपेट में आ जाता और उसकी मौत हो जाती है।

ट्रेन के रुकने के बाद मौके पर घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन का स्टाफ एवं आरपीएफ घोड़ाडोंगरी के एएसआई एके सिंह, प्रधान आरक्षक एनएस सलाम मौके पर पहुंचे और यात्री का प्राथमिक उपचार कराया गया। इस दौरान करीब 15 मिनट तक जीटी एक्सप्रेस घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। जीटी एक्सप्रेस 3:28 बजे भोपाल की ओर रवाना हुई।

घोड़ाडोंगरी आरपीएफ के प्रधान आरक्षक एनएस सलाम ने बताया कि ट्रेन नंबर 12615 चेन्नई नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस में चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान भोपाल निवासी दानिश बेग उम्र 23 वर्ष ट्रेन से गिर गया। वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में फंसकर ट्रेन के साथ घिसटते हुए जाने लगा। जिस पर महिला पॉइंट्समैन सत्यभामा कमलाशंकर पातरिया की नजर यात्री पर पड़ी तो उन्होंने लाल झंडी दिखाकर ट्रेन को रुकवाया।

इसके बाद यात्री को ट्रेन के नीचे से निकाला गया। घायल यात्री का प्राथमिक उपचार कराया गया। जिसके बाद उसे भोपाल रवाना किया गया। इस घटनाक्रम के चलते जीटी एक्सप्रेस घोड़ाडोंगरी में करीब 15 मिनट तक रुकी रही। यात्री दानिश बैग घोड़ाडोंगरी से भोपाल की यात्रा कर रहा था।

  • Also Read: Betul Mandi Bhav : आज के कृषि उपज मंडी बैतूल के भाव (दिनांक 29 अप्रैल, 2023)

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News