
Betul Tragic Accident: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक दर्दनाक घटना में नदी में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई। यह हादसा बैतूल जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर ढोढरामोहाड़ गांव के पास स्थित खरपड़ा नदी में मंगलवार को हुआ। झाड़ियों में फंसने से एक बच्चे की जान बच गई। सूचना पर साईंखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ढोढरामोहाड़ गांव निवासी हिमांजय पिता मिलाप कुमरे (10), आयुष पिता राजाराम सिरसाम (6), आर्यन पिता प्रेमलाल सरियाम निवासी (11) गौंडीगौला तथा शिवम पिता राजू कुमरे मंगलवार दोपहर में गांव के समीप बहने वाली खरपड़ा नदी में नहाने के लिए गए थे। इनमें से किसी को तैरना नहीं आता था। नदी में नहाने के लिए उतरे आयुष, हिमांजय तथा आर्यन नदी के अंदर गहरे पानी में चले गए थे।
इसके चलते तीनों की डूबने से मौत हो गई। उनके साथ गया शिवम पिता राजू कुमरे (8) नदी किनारे ही नहा रहा था। इस दौरान वहां झाड़ियों को पकड़ने के कारण डूबने से बच गया। नदी में तीन बच्चों की डूबने की घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण नदी पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने आयुष और हिमांजय के शव को नदी से निकाला लिया था। वहीं अर्पित का शव घटना के दो घंटे बाद नदी से ग्रामीणों ने निकाला।
- Also Read: Betul News: बेटियों को सशक्त बनाएं और बुजुर्गों की सेवा करें : महामंडलेश्वर नवल गिरी जी महाराज
सूचना मिलने पर साईंखेड़ा थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शवों को मुलताई अस्पताल पीएम के लिए भिजवाया। इसके बाद परिजन पीएम नहीं कराने पर अड़ गए थे। समझाइश के बाद वे तैयार हुए। अब इन बच्चों के शवों का आज पीएम होगा। गांव के एक साथ तीन बच्चों की डूबने से मौत के कारण गांव ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त है।