▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Betul Today Samachar : भैंसदेही विकासखंड के ग्राम जाम झिरी के ग्रामीणों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने और 3 पंचायती कुओं को जेसीबी मशीन से पाट देने का आरोप लगाया है। इससे भविष्य में नल जल योजना बंद होने पर लोगों को भारी जल संकट का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से अतिक्रमण हटाने और कुओं को साफ किए जाने की मांग की है।
ग्रामीण गुलाब उजोने, दुर्गा मंडल के चतुरलाल उजोने, नानू उजोने ने बताया कि जामझिरी में पहले अलग-अलग जाति के लोगों के लिए 3 अलग-अलग कुएं थे। यहां अंग्रेजों के जमाने एक आदिवासी समाज, दूसरा हरिजन समाज और तीसरा गोलान व अन्य समाज के लिए कुआं था। इन तीनों ही कुओं में पर्याप्त पानी भी था। जब पंचायती नल जल योजना बंद हो जाती तो यही कुएं पीने के पानी के लिए ग्रामीणों का सहारा थे।
वैवाहिक तथा अन्य सामाजिक और सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी इन्हीं कुओं का पानी उपयोग किया जाता था। कुछ समय पूर्व एक ग्रामीण ने कुछ जमीन यहां खरीदी। इसके बाद उसने इन कुओं को ही मिट्टी भरकर पाट दिया है। साथ ही सरकारी आबादी की पंचायती भूमि पर भी अवैध रूप से कब्जा कर लिया। ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो उन्हें दबंगई पूर्वक यह कहा गया कि यह सब मेरी खरीदी हुई जमीन में है। इस ओर से ग्राम पंचायत ने चुप्पी साध रखी है।
ग्रामवासियों ने इस मामले में अनुविभागीय अधिकारी भैंसदेही से उचित कार्यवाही की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि तीनों कुओं में अभी पर्याप्त पानी था। नल जल योजना किसी भी कारण से बंद होती थी तो ग्रामवासी इन्हीं कुओं के पानी का इस्तेमाल करते थे। अब भविष्य में जब कभी नल जल योजना बंद होगी तो वे पानी के लिए परेशान होंगे।