Betul Today News: फूड प्वाइजनिंग से बीमार हुए 31 बच्चे, विधायक पंडाग्रे ने अस्पताल पहुंच कर जाने हाल चाल

 

Betul Today News: फूड प्वाइजनिंग से बीमार हुए 31 बच्चे, विधायक पंडाग्रे ने अस्पताल पहुंच कर जाने हाल चाल

▪️  प्रवीण अग्रवाल, घोड़ाडोंगरी

Betul Today News: बैतूल जिले के विकासखंड घोड़ाडोंगरी के छतरपुर ग्राम पंचायत के उमरी में फूड प्वाइजनिंग के कारण गुरुवार शाम को बच्चे बीमार हो गए थे। इन बच्चों के स्वास्थ्य का हाल जानने विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे शुक्रवार को घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। उनके साथ भाजपा नेता विशाल बत्रा, रंजीत सिंह, गगन अग्रवाल भी मौजूद थे। विधायक ने बच्चों से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा और ग्रामीणों से भी चर्चा की। बीएमओ डॉ. संजीव शर्मा से बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। बीआरसी पीसी बोस, परियोजना अधिकारी शशि प्रभा इक्का, तहसीलदार अशोक डेहरिया भी इस अवसर पर मौजूद थे।

मध्यान भोजन से कढ़ी को हटाने की रखी मांग(Betul Today News)

बच्चों और ग्रामीणों से हुई चर्चा में उन्होंने बताया कि कढ़ी का कुछ टेस्ट खराब लग रहा था । वहीं लोगों ने बताया कि आमतौर पर कढ़ी बनाने के लिए मही-दही का उपयोग किया जाता है जो कई दिनों की बासी भी हो जाए। ऐसी स्थिति में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए मध्यान्ह भोजन से कढ़ी को हटाया जाना चाहिए।

घटना में 31 बच्चे हुए थे बीमार

इस घटना में उमरी प्राथमिक स्कूल के 19 बच्चे और आंगनवाड़ी के 12 बच्चे मध्यान्ह भोजन के खाने के बाद बीमार होने की घटना सामने आई थी। कल गुरुवार को मीनू में कढ़ी पकौड़ा और पुलाव था। जो एक ही समूह द्वारा बनाकर आंगनवाड़ी और प्राइमरी स्कूल में सप्लाई किया गया था। उसके बाद ही बच्चों को उल्टी आने की शिकायत आना प्रारंभ हुई। बच्चों को तुरंत ही घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए गुरुवार शाम को भर्ती कराया गया। सभी बच्चों के स्वस्थ होने पर आज उन्हें वापस गांव भेज दिया गया।

रात भर सक्रिय रहा शासकीय अमला

इतनी अधिक संख्या में एकाएक बच्चों के बीमार होने से प्रशासन में हलचल मच गई। स्वास्थ्य विभाग के साथ ही बीआरसी घोड़ाडोंगरी का अमला भी रात भर सक्रिय रहा। बच्चों के स्वास्थ्य पर रात भर नजर रखी गई। बच्चों को जल्दी स्वस्थ होने के लिए बीआरसी पीसी बोस द्वारा फल फ्रूट का वितरण किया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी दूध सहित अन्य पौष्टिक तत्व बच्चों को दिए गए।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News