मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
बैतूल जिले के थाना झल्लार के अंतर्गत तामसार गांव में आदिवासी रामसू उइके के मकान में अचानक आग लग गई। जिससे झोपड़ी में रखा आवश्यक सामान और आधा दर्जन बकरियां आग में झुलस गयी। एक बकरी की मौत हो गयी है। इधर खेड़ी सांवलीगढ़ में आर्मी जवान के घर हुई चोरी के मामले में पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं लगा सकी है।
बताया जाता है कि तामसार गांव में रामसू उइके के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने से घर में बंधी आधा दर्जन बकरियां झुलस गई। इनमें से एक बकरी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं क्षेत्र के विधायक धरमू सिंह सिरसाम भी मौके पर पहुंचे। गरीब आदिवासी ने उचित मुआवजे की मांग की है।
- Also Read : Intresting Gk question : IAS इंटरव्यू में पूछा गया सवाल – तो बताइए मुर्गी पहले आयी या अंडा?
चोरी मामले में पुलिस के हाथ सात दिन बाद भी खाली (Betul Today News)
जिला मुख्यालय के समीप बैतूल कोतवाली अंतर्गत ग्राम खेडी सांवलीगढ़ में विगत 15 फरवरी की रात ग्राम के प्रेमनगर स्थित आर्मी जवान शिवम् राठौर के सूने आवास में अज्ञात चोरों ने गेट का कुंदा तोड़कर घर में प्रवेश किया और गोदरेज की आलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे सोने के जेवरात मंगलसूत्र, मंगलमाला, अंगूठी एवं नगद एक लाख सहित लगभग 10 लाख रूपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आसाम के गोवाहाटी में पदस्थ शिवम राठौर ने बताया कि चोरी कि घटना के बाद वे घर आ गए हैं।
उनके निवास पर फिंगर प्रिंट और डाग स्क्वाड ने भी छानबीन की। लेकिन, चोरों तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच पाए हैं। हालांकि पुलिस ने आश्वासन दिया है कि हम चोरी का पता लगाने में लगे हुए हैं इधर आर्मी जवान शिवम ने कहा है कि पुलिस इतनी बड़ी चोरी होने के बाद भी गंभीरता नहीं है। गांव में रात्रि गश्त भी नहीं होती। वहीं पुलिस सहायता केंद्र में पांच लोगों का स्टाफ है। उन्हें बार-बार कोतवाली क्यों बुलाया जाता है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से निवेदन किया है कि इस मामले की तस्दीक जल्द करवाई जाएं।