Betul Today News: भारी वाहनों के लिए खुला गंज अंडर ब्रिज, हेमंत और दीपू के प्रयास लाए रंग

Betul Today News: Ganj under bridge opened for heavy vehicles, Hemant and Deepu's efforts paid off

Betul Today News: भारी वाहनों के लिए खुला गंज अंडर ब्रिज, हेमंत और दीपू के प्रयास लाए रंग
बीजेपी कार्यालय की ओर लगे एंगल की ऊंचाई बढ़ा दी गई है।

Betul Today News: (बैतूल)। बैतूल गंज स्थित अंडर ब्रिज से रेलवे प्रशासन ने भारी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी थी। इससे अन्य शहरों से माल लेकर बैतूल आने वाले भारी वाहनों को ओवर ब्रिज से होकर और लंबा फेरा काट कर गंज आना पड़ता था। पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल के मार्गदर्शन में भाजपा के जिला सह कोषाध्यक्ष और डीआरयूसीसी मेंबर दीपक (दीपू) सलूजा द्वारा लगातार इस संबंध में प्रयास किए जा रहे थे। उनके प्रयास आखिर सफल हुए और आखिरकार अंडर ब्रिज से भारी वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है।

बैतूल शहर और राम नगर व बडोरा क्षेत्र को गंज स्थित अंडर ब्रिज ही जोड़ता है। इसके अलावा नागपुर, आठनेर, महाराष्ट्र, इंदौर जाने के लिए भी यही मुख्य मार्ग है। महाराष्ट्र और इंदौर से आने वाले मालवाहक वाहनों के लिए बैतूल गंज आने का भी यही प्रमुख मार्ग है।

रेलवे प्रशासन ने ब्रिज की सुरक्षा के लिहाज से यहां से भारी मालवाहक वाहनों की आवाजाही बंद कर रखी थी। इन हालातों में इन वाहनों को ओवर ब्रिज से होकर और लंबा फेरा काटकर बैतूल गंज पहुंचना होता था। इस समस्या को दूर करने की लंबे समय से मांग की जा रही थी।

Betul Today News: भारी वाहनों के लिए खुला गंज अंडर ब्रिज, हेमंत और दीपू के प्रयास लाए रंग
बडोरा की ओर लगे एंगल को पूरी तरह से हटा दिया गया है।

भाजपा नेता और डीआरयूसीसी मेंबर दीपू सलूजा के समक्ष भी यह मुद्दा बैतूल गंज रामनगर की जनता और व्यापारियों, ट्रांसपोर्टरों और बस ऑपरेटरों के द्वारा लगातार उठाया जा रहा था। इस पर उन्होंने पूर्व सांसद श्री खंडेलवाल के मार्गदर्शन में अंडरब्रिज से पुनः बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू करने की मांग मीटिंगों में उठाई। इसे देखते हुए डीआरएम नागपुर द्वारा एक्शन लेते हुए यह अनुमति प्रदान कर दी गई है।

श्री सलूजा ने बताया कि इसके लिए बडोरा की ओर लगाया गया लोहे का एंगल हटा लिया गया है। वहीं बीजेपी कार्यालय तरफ से इसकी हाइट बढ़ा दी गई है। अंडर ब्रिज से बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू होने से सदर ओवर ब्रिज पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। साथ ही बसों से आने वाली जनता को बडोरा से पैदल आने से मुक्ति मिलेगी।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles