Betul Today News: (बैतूल)। बैतूल गंज स्थित अंडर ब्रिज से रेलवे प्रशासन ने भारी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी थी। इससे अन्य शहरों से माल लेकर बैतूल आने वाले भारी वाहनों को ओवर ब्रिज से होकर और लंबा फेरा काट कर गंज आना पड़ता था। पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल के मार्गदर्शन में भाजपा के जिला सह कोषाध्यक्ष और डीआरयूसीसी मेंबर दीपक (दीपू) सलूजा द्वारा लगातार इस संबंध में प्रयास किए जा रहे थे। उनके प्रयास आखिर सफल हुए और आखिरकार अंडर ब्रिज से भारी वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है।
बैतूल शहर और राम नगर व बडोरा क्षेत्र को गंज स्थित अंडर ब्रिज ही जोड़ता है। इसके अलावा नागपुर, आठनेर, महाराष्ट्र, इंदौर जाने के लिए भी यही मुख्य मार्ग है। महाराष्ट्र और इंदौर से आने वाले मालवाहक वाहनों के लिए बैतूल गंज आने का भी यही प्रमुख मार्ग है।
रेलवे प्रशासन ने ब्रिज की सुरक्षा के लिहाज से यहां से भारी मालवाहक वाहनों की आवाजाही बंद कर रखी थी। इन हालातों में इन वाहनों को ओवर ब्रिज से होकर और लंबा फेरा काटकर बैतूल गंज पहुंचना होता था। इस समस्या को दूर करने की लंबे समय से मांग की जा रही थी।
- Also Read: Betul Crime : गला घोंट कर पिता ने की बेटे की हत्या, सबूत मिटाने खेत में ले जाकर दफना दिया शव
भाजपा नेता और डीआरयूसीसी मेंबर दीपू सलूजा के समक्ष भी यह मुद्दा बैतूल गंज रामनगर की जनता और व्यापारियों, ट्रांसपोर्टरों और बस ऑपरेटरों के द्वारा लगातार उठाया जा रहा था। इस पर उन्होंने पूर्व सांसद श्री खंडेलवाल के मार्गदर्शन में अंडरब्रिज से पुनः बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू करने की मांग मीटिंगों में उठाई। इसे देखते हुए डीआरएम नागपुर द्वारा एक्शन लेते हुए यह अनुमति प्रदान कर दी गई है।
श्री सलूजा ने बताया कि इसके लिए बडोरा की ओर लगाया गया लोहे का एंगल हटा लिया गया है। वहीं बीजेपी कार्यालय तरफ से इसकी हाइट बढ़ा दी गई है। अंडर ब्रिज से बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू होने से सदर ओवर ब्रिज पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। साथ ही बसों से आने वाली जनता को बडोरा से पैदल आने से मुक्ति मिलेगी।