▪️ चाणक्य राखड़े, आठनेर
Betul Today News: गर्मी में जंगल में वन्य प्राणियों को पानी मुहैया कराने के नाम पर वन विभाग द्वारा लाखों-करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं। इसके बावजूद वन्य प्राणियों को पानी नहीं मिल पाता है। ऐसे में उन्हें मजबूरन रिहायशी इलाकों की ओर रुख करना पड़ता है। इस दौरान कई वन्य प्राणी अपनी जान भी गवां बैठते हैं। ऐसे ही एक घटनाक्रम में बीती रात आठनेर के ग्राम हिड़ली में एक हिरण की जान चली गई। सोमवार रात में एक हिरण पानी की तलाश में ग्राम हिड़ली में आ गया था। यहां गांव के करीब एक दर्जन आवारा कुत्तों ने घेर कर उसका शिकार कर लिया। यह घटना ग्राम हिड़ली के प्राइमरी स्कूल के पास स्थित आंगनवाड़ी केंद्र की हैं। बताते हैं कि यहाँ पर कैम्पस के अंदर फैंस जाने से हिरण बाहर नहीं निकल सका और कुत्तों का शिकार हो गया। उसके गले पर कुत्तों के नुकीले दांतों के निशान साफ नजर आ रहे हैं।
घटना की जानकारी देते हुए ठेकेदार कलीम ने बताया कि वे स्कूल में छत का काम करने आए थे और स्कूल में ही रुके थे। देर रात में कुत्तों के भौंकने की आवाजें आ रही थी। चूंकि मैं नींद में था, इसलिये ज्यादा ध्यान नहीं दिया। इसके अलावा मुझे लगा कि कुत्तों का यह शोर शराबा रोजाना ही होता होगा। लेकिन, जब सुबह उठकर देखा तो पूरा माजरा समझ में आया। घटना की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को दे दी गई है।
- Also Read: Medicines Available In Cheaply: सस्ते में मिलेगी जरूरी दवाएं, सरकार ने उठाया बड़ा कदम, 90 फीसदी तक पैसों की होगी बचत
- Also Read: Betul Crime News: जिले में जोरों पर चल रहा अवैध शराब का कारोबार, मुलताई के बाद अब चोपना में जब्त हुआ जखीरा