Betul Today News: (बैतूल)। सोमवार शाम से ही जिला मुख्यालय समेत जिले के अनेक हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। इस बीच मंगलवार सुबह बैतूल शहर में बहने वाले हाथी नाला का नजारा देख कर लोग हैरान हो गए। कारण यह था कि हाथी नाले से बहने वाला पानी रोज की तरह मटमैला ना होकर लाल और गुलाबी रंग का था। हाथी नाले से इस रंग का पानी बहते हुए शायद ही किसी ने देखा था। यही कारण था कि लोगों में इस बात को लेकर कौतूहल होने के साथ ही इस बात की दहशत भी थी कि कहीं यह पानी जहरीला तो नहीं है।
बैतूल शहर के ड्रेनेज सिस्टम में हाथी नाला मुख्य भूमिका निभाता है। जरा सी बारिश होते ही इसमें बाढ़ आ जाने के नजारे शहरवासियों के लिए नए नहीं है। रात भर हुई बारिश से आज सुबह से ही हाथी नाले से पानी का अच्छा बहाव हो रहा था, लेकिन लोग यह देखकर लोग हैरत में पड़ गए कि गंज क्षेत्र में इसका पानी हमेशा की तरह नहीं था। आज इससे जो पानी बह रहा था वो लाल और गुलाबी रंग का था।
हाथी नाले का पानी आज से पहले ऐसा नहीं दिखा था। इसलिए यह देख लोग आश्चर्यचकित हो उठे। इसके साथ ही सभी अपने-अपने कयास भी लगाने लगे कि ऐसा क्यों हो रहा है। कुछ लोग यह सोचकर खासे चिंतित भी दिखे कि कहीं यह पानी जहरीला तो नहीं हो गया। लोगों की चिंता यह सोचकर और बढ़ गई कि हाथी नाले का पूरा पानी माचना नदी में जाकर मिल जाता है। इन्हीं सबके चलते लोगों ने इसकी सूचना नगर पालिका के अधिकारियों को भी दी।
सूचना मिलने पर नगर पालिका की टीम ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू की। इसमें यह बात सामने आई है कि किसी ने बड़ी मात्रा में एक्सपायर हो चुके गुलाल और रंग की बोरियां नाले में फेंक दी हैं। इसके चलते पानी का रंग ऐसा हो गया है। हालांकि यह हरकत किसने की, इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। नपा इस बारे में जानकारी जुटा रही है। इधर यह बात स्पष्ट होने पर लोगों ने राहत की सांस ली और उनकी उत्सुकता शांत हुई।