▪️ अंकित सूर्यवंशी, आमला
बिजली कंपनी वैसे तो बिजली संबंधी समस्याओं और शिकायतों को तत्काल दुरुस्त करने के दावें करते नहीं थकती पर मैदानी हकीकत कुछ और ही है। असलियत यह है कि ग्रामीण इलाकों में हफ्तों नहीं बल्कि महीनों तक शिकायतों का निदान नहीं होता। ऐसे में ग्रामवासी विभिन्न परेशानियों से जूझते रहते हैं। बैतूल जिले के आमला ब्लॉक में स्थित ग्राम कचरबोह में बिजली कंपनी की इसी लापरवाह कार्यशैली का आसानी से नजारा देखा जा सकता है।
बोरदेही सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले इस ग्राम में करीब एक महीने पहले आंधी तूफान ने जमकर तबाही मचाई थी। इसमें कई पेड़ उखड़ने के अलावा खेतों में बिजली पहुंचाने वाले 5 पोल भी जमींदोज हो गए थे। ग्रामीणों ने तुरंत ही इसकी सूचना सब स्टेशन बोरदेही में दे दी थी। वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों ने जल्द ही सुधार करने का आश्वासन दिया था। ग्रामीण भी यह मानकर चल रहे थे कि दो चार दिनों में सुधार करके बिजली व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
यहां स्थिति यह है कि आज भी ना तो पोल खड़े हुए हैं और न ही किसानों को बिजली मिल पा रही है। इन पांच खंबों से पहुंची लाइन से ग्राम के जंगली अमरलाल, धनाराम, उदल, पूरण रेभा, मंगल मंटू, सुचंद डोलू, राजू, खेमराज थोबन सहित कुल 22 किसान बिजली प्राप्त करते हैं। बिजली व्यवस्था बहाल नहीं होने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीण राजू यदुवंशी बताते हैं कि गांव में नल जल योजना नहीं है। ऐसे में ग्रामीण पेयजल की व्यवस्था खेतों के ट्यूबवेल से ही करते हैं। करीब 15 किसान तो खेत में ही रहते हैं। इन्हें पानी तक नसीब नहीं हो पा रहा है। मवेशियों के लिए भी पानी की व्यवस्था यहां वहां से करना पड़ रहा है। खेतों में खड़ी फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे, जिससे फसल सूख रही है। बिजली से चलने वाले कोई उपकरण नहीं चला पा रहे हैं। इससे भीषण गर्मी में बच्चों के बुरे हाल हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि बोरदेही कार्यालय में तत्काल सूचित करने के बावजूद आज तक कोई सुधार नहीं किया गया, जबकि आसपास के गांवों में बिजली कंपनी द्वारा कुछ दिन बाद ही सुधार कर दिया गया था। अब तो न बोरदेही के अधिकारी-कर्मचारी फोन उठा रहे हैं और न आला अधिकारी ही बात करते हैं। ग्रामीणों ने तत्काल सुधार कर बिजली आपूर्ति शुरू करने की मांग की है। ऐसा ना होने पर कलेक्ट्रेट में होने वाली जनसुनवाई में शिकायत करने की चेतावनी भी दी है।