Betul Today News: बैतूल में बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. सुरेश बौद्ध ने मेडिकल स्टोरों और क्लीनिकों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान खामियां पाए जाने पर एक मेडिकल स्टोर को सील किया गया। वहीं दो मेडिकल स्टोर, एक डेंटल हॉस्पिटल और एक डेंटल क्लीनिक संचालक को शोकॉज नोटिस जारी किए गए हैं। इधर कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने भी बुधवार को चिचोली क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान छात्रावास में कई कमियां पाई गई।
सीएमएचओ डॉ. बौद्ध ने बुधवार देर शाम कॉलेज रोड पर स्थित आयुषी मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। लायसेंसधारी की अनुपस्थिति में बिना डिग्री के मेडिकल स्टोर संचालित करते हुये पाये जाने एवं फ्रिज का तापमान बिना संधारित किये महत्वपूर्ण दवाएं वितरित किये जाने पर मेडिकल स्टोर को सील बंद किया गया। इटारसी रोड स्थित दो अड़लक मेडिकल स्टोर्स भी लायसेंसधारी की अनुपस्थिति में बिना डिग्रीधारी व्यक्तियों द्वारा संचालित करते हुये पाये गये।
इसी प्रकार आरएस डेंटल हॉस्पिटल में अप्रशिक्षित कर्मचारी उपस्थित पाया गया। हॉस्पिटल में लायसेंस प्रदर्शित नहीं किया गया तथा गंदगी एवं संक्रमण पाया गया। रामार्पण डेंटल क्लीनिक में चिकित्सक का लायसेंस 31 मार्च 2021 तक ही पाया गया। सीएमएचओ डॉ. बौद्ध द्वारा सभी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने हेतु निर्देशित किया गया। जांच दल में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रूपेश पदमाकर, जिला मीडिया अधिकारी श्रुति गौर तोमर, सहायक ग्रेड-3 अखिलेश मालवीय, आनंद धुर्वे सहित अन्य उपस्थित रहे।
चौपाल में सुनी कलेक्टर ने समस्याएं (Betul Today News)
कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने बुधवार को चिचोली विकासखंड के ग्राम जोगली, गोधना, पाटाखेड़ा एवं झिरियाडोह का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने जोगली में कन्या परिसर/एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय एवं पाटाखेड़ा में स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। गोधना एवं झिरियाडोह में ग्राम चौपाल लेकर आमजन की समस्याएं सुनीं एवं उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
स्थानीय परीक्षाओं का भी निरीक्षण
कन्या परिसर जोगली के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने यहां छात्रावास एवं स्कूल की व्यवस्थाएं देखीं। साथ ही स्थानीय परीक्षाओं का भी निरीक्षण किया। यहां छात्रावास की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। छात्रावास की व्यवस्थाओं में अपेक्षित पूर्ति नहीं होने के कारण पीआईयू के अनुविभागीय अधिकारी एवं उपयंत्री को कारण बताओ नोटिस देने के भी निर्देश दिए। ग्राम गोधना में आयोजित ग्राम चौपाल में ग्रामीणों से बुनियादों सुविधाओं की उपलब्धता पर जानकारी ली।
ग्राम में मिली बिजली संबंधी समस्या (Betul Today News)
लाड़ली लक्ष्मी योजना में हितग्राहियों को लाभान्वित करने की व्यवस्था एवं जन्म-मृत्यु पंजीकरण का भी निरीक्षण किया। ग्राम में बिजली संबंधी शिकायत के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। वहीं नल-जल योजना के हैंडओवर संबंधी समस्या के निराकरण हेतु विभागीय अधिकारी को पाबंद किया। ग्राम पाटाखेड़ा में स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान नवीन भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। यहां सीएचओ का कार्य संतोषजनक पाया गया। दस्तावेज संधारण की कलेक्टर द्वारा सराहना की गई।
- Also Read: Primary Teacher Recruitment: शाला विकल्प चयन के लिए अभ्यर्थियों की सूची जारी, 6 मार्च तक चयन का मौका
एक हफ्ते में डालें बोर में मोटर
ग्राम झिरियाडोह में आयोजित चौपाल में ग्रामीणों से उनकी समस्याओं पर चर्चा की। साथ ही मोबाइल नेटवर्क की दिक्कत होने पर बताया कि यहां शीघ्र मोबाइल टावर स्थापना की कार्रवाई की जा रही है। ग्राम में पीएचई द्वारा खनन किए गए नए बोर में एक हफ्ते में मोटर डालकर कनेक्शन शुरू करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा बिजली की समस्या बताए जाने पर उन्होंने कहा कि नर्मदापुरम जिले से समन्वय स्थापित कर समस्या के हल हेतु उचित कार्रवाई की जाएगी।
- Also Read: Mysterious Animal: पहाड़ों के बीच नजर आया रहस्यमई जानवर, IFS ऑफिसर भी हैरान, पूछा उसका नाम?
निरीक्षण के दौरान यह रहे मौजूद
कलेक्टर ने इस दौरान ग्रामीणों को ई-केवायसी कराए जाने की भी समझाईश दी। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत अभिलाष मिश्रा, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी बैतूल केसी परते, सहायक आयुक्त शिल्पा जैन, प्रभारी तहसीलदार चिचोली रोहित विश्वकर्मा, सीईओ जनपद पंचायत चिचोली अभिषेक वर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।