Betul Today Accident: कार की टक्कर से बाइक सवार वृद्ध की मौत, मां-बेटे घायल, पिकअप पलटने से 17 मजदूर जख्मी

Betul Today Accident: कार की टक्कर से बाइक सवार वृद्ध की मौत, मां-बेटे घायल, पिकअप पलटने से 17 मजदूर जख्मी

Betul Today Accident: बैतूल (Betul Update)। मध्यप्रदेश के बैतूल में बैतूल-इंदौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार वृद्ध की मौत हो गई। वहीं मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर धाराखोह में मजदूरों से भरी एक पिकअप पलट गई। इस हादसे में पिकअप में सवार 17 मजदूर घायल हो गए। सभी घायलों को घोड़ाडोंगरी और जिला अस्पताल बैतूल पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बडोरा निवासी भोलाराम मसोदकर उम्र 40 वर्ष अपने पिता राधेश्याम मासोदकर उम्र 70 वर्ष और मां शारदा बाई उम्र 67 वर्ष के साथ बाइक से जा रहे थे। इसी बीच सामने से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे राधेश्याम की मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी शारदा बाई एवं बाइक चला रहा बेटा भोलाराम गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह हादसा कहां हुआ, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। कुछ लोग जहां करबला के पास की घटना बता रहे हैं वहीं कुछ दनोरा स्थित क्लोवर लीफ की घटना बता रहे हैं। घायल मां-बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उपचार किया जा रहा है।

अनियंत्रित होकर पलटी मजदूरों से भरी पिकअप

धाराखोह के पास मजदूरों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में पिकअप सवार 17 मजदूर घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस से घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं 2 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार धाराखोह के पास मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 17 मजदूर घायल हुए हैं। जिन्हें घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं 2 मजदूरों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायल मजदूर सोहन उइके ने बताया कि घोड़ाडोंगरी तहसील के फूलगोहान और दुधावानी गांव के 40 मजदूर पिकअप में सवार होकर रेलवे ट्रैक पर काम करने के लिए धाराखोह जा रहे थे।

इसी दौरान धाराखोह के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई हादसे में 17 मजदूर घायल हो गए। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इस मामले में अस्पताल पुलिस चौकी और घोड़ाडोंगरी पुलिस ने मजदूरों के बयान के आधार पर जांच शुरु की है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News