Betul To Parasia Sh43 Jam : अब हनुमान डोल के पास अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, स्टेट हाईवे पर भी लगा जाम, बुरी तरह फंसा ड्राइवर, पुलिस मौके पर

Betul To Parasia Sh43 Jam : अब हनुमान डोल के पास अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, स्टेट हाईवे पर भी लगा जाम, बुरी तरह फंसा ड्राइवर, पुलिस मौके पर

▪️ प्रकाश सराठे, रानीपुर

Betul To Parasia Sh43: बैतूल से बरेठा होते हुए भोपाल जाने वालेे नेशनल हाईवे पर एक ट्रक पलटने से जाम लग गया है, वाहन बैतूल-रानीपुर-घोड़डोंगरी होते हुए निकल रहे है। इधर रानीपुर थाने के हनुमानडोल के पास बैतूल-परासिया स्टेट हाईवे (Betul To Parasia Sh43) पर भी सुबह करीब 8 बजे एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक ट्रक में बुरी तरह फंस गया, जिससे मशक्‍कत के बाद निकाला गया। उसे गंभीर चोट आई है। वहीं इस हादसे के चलते बैतूल-परासिया स्टेट हाईवे पर जाम लग गया। सूचना मिलने पर 100 डायल के पायलट मनोज डोंगरे, महिला आरक्षक प्रमिला उईके, आरक्षक राजेंद्र भलावी एवं स्टॉफ रानीपुर पुलिस मौके पर पहुंची।

Betul To Parasia Sh43 Jam : अब हनुमान डोल के पास अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, स्टेट हाईवे पर भी लगा जाम, बुरी तरह फंसा ड्राइवर, पुलिस मौके पर

रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बैतूल-परासिया स्टेट हाईवे पर हनुमानडोल के पास सोमवार सुबह करीब 8 बजे टाइल्स से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक घायल हुआ है। वहीं टाइल्स के सड़क पर बिखर जाने के चलते स्टेट हाईवे पर जाम लग गया। जेसीबी के माध्यम से टाइल्स को हटाकर करीब आधे घंटे बाद यातायात शुरू कराया गया। बताया जा रहा है ट्रक बैतूल से घोड़ाडोंगरी की ओर आ रहा था।

https://www.betulupdate.com/41545/

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News