Betul Teachers Suspend: गैरहाजिर मिलने पर दो शिक्षक निलंबित, एक का वेतन कटेगा, नहीं सुधर रही कार्यप्रणाली

Betul Teachers Suspend: गैरहाजिर मिलने पर दो शिक्षक निलंबित, एक का वेतन कटेगा, नहीं सुधर रही कार्यप्रणाली

Betul Teachers Suspend:  बैतूल कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस पर पूरा फोकस स्कूलों की व्यवस्था को सुधारने पर है। उन्होंने शिक्षकों के स्कूलों में ही नहीं पहुंचने की स्थिति को सुधारने विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दे रखे हैं। पूर्व में गैरहाजिर मिले कई शिक्षकों को निलंबित भी किया गया है। इन सबके बावजूद विभागीय अधिकारियों द्वारा न तो व्यवस्था में सुधार के लिए कोई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं और न ही शिक्षकों का रवैया ही बदल रहा है। नतीजतन, स्थिति वही ढाक के तीन पात वाली है।

अभी भी जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जब स्कूलों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है तो शिक्षक अनुपस्थित मिल ही रहे हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिलाष मिश्रा द्वारा मंगलवार किए गए औचक निरीक्षण में भी यही स्थिति देखने को मिली। सीईओ श्री मिश्रा ने मंगलवार को विकासखंड भीमपुर के स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान दो शिक्षक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। इस पर उन्हें निलंबित करने एवं एक शिक्षक की अनुपस्थिति अवधि का वेतन काटे जाने के आदेश दिए गए हैं।

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य शिल्पा जैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को सीईओ जिला पंचायत श्री मिश्रा द्वारा विकासखंड भीमपुर की माध्यमिक शाला चूनालोहमा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक शिक्षक देवीदास खातरकर एवं प्राथमिक शिक्षक लक्ष्मण गाड़गे अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए।

सीईओ श्री मिश्रा ने उक्त दोनों शिक्षकों को मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। निलंबन अवधि में उक्त शिक्षकों का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय भीमपुर निर्धारित किया गया है।

इसी संस्था में पदस्थ नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक (सामाजिक विज्ञान) संतोष कास्देकर कर्त्तव्य से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गय। सीईओ श्री मिश्रा द्वारा उक्त शिक्षक की अनुपस्थिति अवधि का वेतन काटे जाने के आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी कई शिक्षक निलंबित किए गए जा चुके हैं। इसके बावजूद स्कूलों की व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News