Betul Tapti News : (बैतूल)। ताप्ती समग्र सोशल वेलफेयर फाउंडेशन मुलतापी के तत्वाधान में सृष्टि (पृथ्वी) की प्रथम नदी माँ ताप्ती के बारहलिंग घाट पर “पर्यावरण संरक्षण गतिविधि” के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें मुख्य रूप से घाट पर फैली गंदगी को साफ किया। इसी दौरान घाट पर मौजूद लोगों को माँ ताप्ती की स्वच्छता तथा माँ ताप्ती में कूड़ा कचरा ना डालने की अपील की गई।
इसके साथ ही उन्हें प्रकृति द्वारा मनुष्य को दिए गए संसाधनों को जैसे (नदी, तालाब , जंगल, वायु) सुरक्षित रखना और संरक्षित करने की अपील की। इसी दौरान माँ ताप्ती किनारे बैठे कुछ ग्रामीणों ने भी टीम ताप्ती समग्र के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान में सहयोग किया और अपने परिजनों को भी इस अभियान के प्रति जागरूक करने का आश्वासन दिया।
पर्यावरण मित्र एवं समाजसेवी नवीन बोड़खे ने संबोधित करते हुए कहा कि माँ ताप्ती को स्वच्छ और साफ रखना हम सभी का कर्तव्य है। इसके सभी को शपथ दिलाई गई। माँ ताप्ती हम सभी की माँ समान है और वर्तमान में माँ का अस्तित्व खतरे में पड़ा हुआ है। इसकी रक्षा के लिए ना तो हम खुद गंदगी फैलाये और ना ही किसी को फ़ैलाने दें।
- यह भी पढ़ें: Betul Samachar: रेलवे स्टेशन परिसर में पटरी पर मिला राष्ट्रीय पक्षी मोर का शव, जांच में जुटा वन विभाग
लगातार करते रहेंगे सफाई (Betul Tapti News)
ताप्ती समग्र टीम के गौरव माकोड़े ने बताया कि ताप्ती समग्र के माध्यम से हमारा उद्देश्य मां ताप्ती के पौराणिक स्थल को संरक्षित एवं स्वच्छ रखने हेतु हम प्रयासरत रहेंगे
अभियान में इनका रहा सहयोग (Betul Tapti News)
इस अभियान के दौरान गौ ग्राम समिति के संस्थापक वीरेंद्र बिलगये, ताप्ती समग्र टीम के लोकेश झरबड़े, गौरव माकोड़े, दुपेंद्र झरबड़े, भूषण देशमुख, सुधीर पाटनकर, दुर्गेश, सुमित, भावेश, हिमाशु, दीपक, सुमित, अंकित सहित अन्य समाजसेवी उपस्थित थे।
- यह भी पढ़ें: Betul Crime News : नाबालिग बालिका का अपहरण कर ले गए थे गुजरात, पुलिस ने किया दस्तयाब, दो गिरफ्तार
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇