Betul Tapti News: ताप्ती बैराज में बाढ़ से फिर हुआ जबरदस्त कटाव, किसान के खेत में हुआ 20 फीट कटाव

Betul Tapti News: Tremendous erosion again due to flood in Tapti Barrage, 20 feet erosion in farmer's field

Betul Tapti News: ताप्ती बैराज में बाढ़ से फिर हुआ जबरदस्त कटाव, किसान के खेत में हुआ 20 फीट कटाव▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़

Betul Tapti News: बैतूल शहर में पानी की सप्लाई के लिए खेड़ी ताप्ती घाट पर बना बैराज आसपास के किसानों के लिए बड़ी मुसीबत साबित हो रहा है। ताप्ती नदी में बाढ़ आने पर हर साल आसपास के किसानों के खेतों में कटाव हो जाता है और फसल बर्बाद हो जाती है। नगर पालिका परिषद बैतूल ना तो इस क्षतिग्रस्त बैराज की स्थाई मरम्मत करा रही है और ना ही किसानों को होने वाले नुकसान की भरपाई ही कर रही है।

इस अमृत सिटी बैराज की नगर पालिका ने इस वर्ष क्षतिग्रस्त भाग की दीवार बनाकर मरम्मत की थी।लेकिन, विगत एक सप्ताह से हो रही बरसात और पारसडोह का पानी ताप्ती नदी में छोड़े जाने से ताप्ती नदी में जबरदस्त बाढ़ आ गयी है। जिस वजह से नगर पालिका के बैराज का मरम्मत किया हुआ हिस्सा एक बार फिर बह गया। वहीं बैराज के समीप संजू बडौदे के खेत को बैराज ने फिर भारी नुकसान पहुँचाया है।

Betul Tapti News: ताप्ती बैराज में बाढ़ से फिर हुआ जबरदस्त कटाव, किसान के खेत में हुआ 20 फीट कटाव

किसान संजय बडौदे ने बताया कि इस वर्ष भी फसल सहित 20 फीट खेत का कटाव हो गया है। धीरे-धीरे इस बैराज की वजह से मेरे खेत का अस्तित्व ही नहीं रहेगा। खेत लगातार धंसते ही जा रहा है। जिससे उसके खेत को भारी नुकसान हो रहा है। वहीं नगर पालिका नुकसान की भरपाई नहीं कर रही है। इससे एक ओर जहां बुआई के लिए लगाई लागत तक नहीं निकल पा रही है वहीं खेत की हालत कुछ सालों बाद बुआई करने लायक भी नहीं रहेगी। इससे उसे दोहरा और स्थाई नुकसान पहुंच रहा है।

Related Articles