▪️ मनोहर अग्रवाल, खेडीसांवलीगढ़ (बैतूल)
Betul Tapti Darshan: ताप्ती उदगम स्थल मुलताई से दो माह पूर्व आरम्भ हुई ताप्ती दर्शन संपूर्ण पदयात्रा पूर्ण कर यात्री सकुशल वापस लौट गए है। पदयात्री संजय पाटनकर ने बताया कि यात्रा माँ ताप्ती की पदयात्रा पूर्ण कर लौट आई, जिसमें यात्रियों को बीते वर्षो से ताप्ती तट के पौराणिक स्थलों की भी बहुत सी जानकारियां प्राप्त हो गई हैं।
पदयात्रा के आज सुबह ताप्ती घाट खेडी पहुंचने पर ताप्ती मंदिर समिति की ऒर से आत्मीय स्वागत किया गया और यात्रियों को गन्ने का रस, गुड़ और स्वल्पाहार दिया गया। इसके बाद यात्रा ने बारालिंग की ओर प्रस्थान किया।
- Also Read: Home Construction Tips: इन तरीकों से बनाए अपना सपने का घर, होगी लाखों की बचत, क्वालिटी भी होगी उत्तम
इस अवसर पर ताप्ती मंदिर सिमिति के अध्य्क्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, मोहन राठौर, शिवाजी पवार, बिन्दोर सिंह, महावीर डिगरसे, पंडित राजेश दुबे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। यात्रा का समापन ताप्ती उद्गम स्थल मुलताई में होगा।