Betul Swarnakar Samaj: बैतूल। स्वर्णकार समाज ईमानदार और भरोसेवाला होता है। इस समाज ने अपनी मेहनत के बूत्ते स्वर्ण-आभूषण बनाकर अलग पहचान बनाई है। समाज के हित के लिए जो भी बन पड़ेगा मैं करूंगा, इसके लिए जिले से जो मांगें रखी हैं, उनको सौ प्रतिशत मुख्यमंत्री के सामने रखकर निदान करने का प्रयास किया जाएगा।
यह विचार केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त स्वर्णकला बोर्ड के अध्यक्ष दुर्गेश सोनी ने बैतूल के केसर बाग में आयोजित अपने सम्मान समारोह में व्यक्त किए। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्णकला बोर्ड के अध्यक्ष एवं अन्य अतिथियों ने समाज के आराध्य अजमीढ़ देव के चित्र पर दीप प्रज्जवलन और माल्यार्पण के साथ किया।
बोर्ड अध्यक्ष के साथ भोपाल से राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल सोनी समेत अन्य पदाधिकारी भी बैतूल पहुंचे थे। समाज के बंधुओं ने समाज की ओर से आरडी सोनी, नंदकिशोर सोनी, शिवप्रसाद सोनी ने स्वर्णकला बोर्ड के अध्यक्ष का सम्मान अजमीढ़ देव की प्रतिमा और शाल-श्रीफल से किया। अन्य अतिथियों का सम्मान जिले के सारणी, आमला, आठनेर, चिचोली से आए सामाजिक बंधुओं ने किया।
समाज की ओर से रखी कई मांग
इस दौरान कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त स्वर्णकला बोर्ड के अध्यक्ष श्री सोनी को जिले के समस्त संगठन की ओर से मांग पत्र सौंपा गया। इस मांग पत्र में स्वर्णकार समाज का भवन बनाने को लेकर शासन से भूमि आवंटित करने, गरीब वर-वधु के विवाह के लिए स्वर्णकार बोर्ड से अलग से राशि दिलाने, स्वर्णकारों को चुनाव में आरक्षण दिलाए जाने, गंभीर बीमारी से पीड़ित सामाजिक बंधुओं का बोर्ड में कोटा निर्धारित कर उपचार कराना, स्वर्ण एवं रजत कार्यों को करने के लिए बैतूल में उद्योग खोले जाने, जिले के जनपदों और गांवों में स्वर्णकला बोर्ड का लाभ दिलाने, समाज के कारीगरों के लिए प्रशिक्षण दिए जाने समेत अन्य मांगें रखी गई। जिसे उन्होंने मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
सामाजिक बंधुओं को दी उपयोगी जानकारी
कार्यक्रम में स्वर्णकला बोर्ड के अध्यक्ष श्री सोनी ने कहा कि आपके द्वारा बताई गई मांगों को सीएम के सामने रखने का प्रयास करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, प्रधानमंत्री उद्यमी योजना का वर्ग से लाभ लेने का आग्रह किया। इस दौरान उन्होंने स्वर्णकार बंधुओं को कई उपायोगी जानकारी देते बताया कि शुद्ध जेवर के कामों में सावधानी बरतें।
- Also Read : Navratri Vrat Recipe : नवरात्रि व्रत में बनाएं चटपटी और स्वादिष्ट रोस्टी, रेसिपी है बेहद आसान
समाज के उत्थान के लिए श्री सोनी ने हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि समाज की ओर से अजमीढ़ देव की प्रतिमा लगाने का अनुरोध किया गया है। इसके लिए नपा के माध्यम से प्रयास करना होगा। वे भोपाल से इस संंबंध में उचित समाधान का प्रयास करेंगे।
बोर्ड गठन के बाद जागी उम्मीद
कार्यक्रम में जिले भर से सैकड़ों की संख्या में सामाजिक बंधु मौजूद थे। कार्यक्रम को विनोद सोनी ने संबोधित करते हुए गरीबी रेखा में निवास करने वाले बंधुओं की पहचान की जाकर उनके कार्ड बनाए जाने पर जोर दिया। ओमकार सोनी ने कहा कि आईटीआई जैसा कारीगिरी का एक केंद्र होना चाहि, ताकि समाज के कारीगरों को भी लाभ मिले। उन्होंने सुझाव दिया कि धारा 411 को समाप्त किया जाना चाहिए।
जयप्रकाश सोनी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महापंचायत में मुख्यमंत्री ने स्वर्णकला बोर्ड बनाने का ऐलान किया। हमारे संगठन की शक्ति से ही स्वर्ण कला बार्ड काम करेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल सोनी ने कहा कि बैतूल में समाज का बड़ा संगठन है। इसके लिए स्वर्ण केंद्र की स्थापना की जानी चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी को लाभ मिल सके।
आयोजन में इनका रहा योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में आतिश सोनी, तरूण सोनी, दीपक सोनी, गणेश सोनी, देवेंद्र सोनी, डॉ. प्रशांत सोनी, प्रेमचंद सोनी, देवीराम सोनी, शिवप्रसाद सोनी का योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन मनोज सोनी और अंत में आभार अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज के कार्यकारी अध्यक्ष संजय सोनी ने व्यक्त किया।