Betul Swachh Survekshan: कलाकृतियों को रंग रोगन कर दिया नया रूप, रैकिंग दिलाने में निभाई थी अहम भूमिका

Betul Swachh Survekshan: Gave a new look to the artefacts by painting them, played an important role in getting the ranking.

Betul Swachh Survekshan: बैतूल। नगर पालिका और शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण में उत्कृष्ट रैकिंग दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली कलाकृतियों को रंग रोगन कर दिया है। अब यह कलाकृतियां चमचमाती हुई आकर्षक नजर आ रही हैं। इन कृलाकृतियों को नगर पालिका की पहली महिला ब्रांड एम्बसेडर ने निर्मित करवाया था।

नगर पालिका अध्यक्ष, सीएमओ द्वारा चयनित स्थलों पर इन्हें लगाया गया था। इन कलाकृतियों की वजह से शहर के सौंदर्यीकरण को जहां चार चांद लग गए थे वहीं रैकिंग में भी बैतूल ने उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया था।

Betul Swachh Survekshan: कलाकृतियों को रंग रोगन कर दिया नया रूप, रैकिंग दिलाने में निभाई थी अहम भूमिका

ऐसे शुरू हुआ था नवाचार

बैतूल नगर पालिका ने स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर शहर को स्वच्छ बनाने के साथ सुंदर बनाने के लिए नवाचार किया। इसी नवाचार के अंतर्गत नगरपालिका की पहली महिला ब्रांड एम्बसेडर श्रीमती नेहा गर्ग और उनकी टीम श्रेणिक जैन, उमा सोनी, पायल सोलंकी एवं विजय यादव के द्वारा बैतूल शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए अथक मेहनत करते हुए कबाड़ से जुगाड़ कर चिड़िया, बिच्छू मछली, मोर, गिटार, गाय, कछुआ, शेर, ईगल की कलाकृतियों का निर्माण करवाया गया था।

यह कलाकृतियां देखने में इतनी आकर्षक लगती है कि जो भी देखता है वह इनकी की प्रशंसा करने से पीछे नहीं रह पाता है। शहर की सुंदरता को चार-चांद लगाने वाली इन कलाकृतियां को रंगरोगन कर नया रूप दे दिया गया है।

कमिश्रर ने ये की थी प्रशंसा

मध्यप्रदेश शासन नगरीय प्रशासन के तत्कालिन कमिश्रर निकुंज कुमार श्रीवास्तव (आईएएस) ने बैतूल में लगी कलाकृतियों को देखकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि “स्वच्छता के असली हीरो-बैतूल में मेरी मुलाकात स्वच्छता की ब्रांड एम्बसेडर श्रीमती नेहा गर्ग से हुई।

वे एक कलाकार हैं और वेस्ट टू वेल्थ की अवधारणा पर आपके कार्य प्रेरणादायी हैं। आपने अपनी कला के माध्यम से बैतूल शहर के दो टन कचरे को कबाड़ से जुगाड़ कांस्पेट पर शहर के आकर्षक स्थल में परिवर्तित कर दिया। श्रीमती गर्ग के साथ सीएमओ बैतूल और उनकी टीम को भी बधाई।”

केंद्र सरकार के मिशन ने भी किया था ट्वीट

पिछले वर्ष 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद बैतूल द्वारा निर्मित की गई चलित झांकी में इसी अवधारणा से बनाए मोर को शामिल किया गया था। इस झांकी की खबर को केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय नई दिल्ली के स्वच्छ भारत अर्बन मिशन ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर यह संदेश दिया था कि बैतूल नगर पालिका ने गणतंत्र दिवस समारोह में अपनी मंत्र मुग्ध कर देने वाली झांकी से बेस्ट आऊट ऑफ वेस्ट के रूप में एक अलग पहचान बनाकर समाज के लिए एक संदेश पर प्रकाश डालते हुए घरों से वेस्ट टू वेल्थ की थीम पर कचरे का अनुकूलन करने का आग्रह किया है।

मोदी के विजन पर कार्य कर रही नपा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने स्वच्छ भारत अर्बन मिशन बनाया था। इस मिशन का लक्ष्य शहर को कचरा मुक्त और जल सुरक्षित बनाना है। यह प्रमुख मिशन भारत में शहरीकरण की चुनौतियों को प्रभावी ढंग से निपटने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ने के साथ सतत् विकास लक्ष्य 2030 हासिल करने में भी मददगार होगा।

बैतूल नगर पालिका परिषद नपाध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, सीएमओ ओपी भदौरिया एवं स्वच्छता निरीक्षक संतोष धनेलिया एवं नपा की पूरी टीम इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर वेस्ट टू वेल्थ की अवधारना पर कार्य कर रहा है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *