Betul Suicide News: युवती के साथ प्राइवेट फोटो किए फेसबुक पर अपलोड और कर ली आत्महत्या, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Betul Suicide News: युवती के साथ प्राइवेट फोटो किए फेसबुक पर अपलोड और कर ली आत्महत्या, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Betul Suicide News: बैतूल के भीमपुर ब्लॉक के ग्राम चांदू के एक युवक का बैतूल से सटे खकरा जामठी में ट्रेन से कटा शव रेलवे लाइन के पास मिला है। युवक बुधवार को कुछ खरीदी करने बैतूल आया था। उसके मरने से पहले के एक युवती के साथ अंतरंग फोटो भी फेसबुक पर वायरल हो रहे हैं, जो युवक ने खुद पोस्ट किए थे। युवक गांव में पान ठेला चलाता था।

परिजनों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक नकुल धुर्वे (22) गांव में ही पान की दुकान चलाता था। कल वह दुकान का सामान लेने के लिए बैतूल जाने का कह कर घर से निकला था। लेकिन, आज सुबह खकरा जामठी में उसकी लाश रेलवे लाइन के पास पाई गई। पुलिस द्वारा दी गई सूचना के बाद परिजन बैतूल पहुंचे। उन्होंने शव की शिनाख्त कर ली है।

दो-तीन सालों से चल रहा था प्रेम प्रसंग (Betul Suicide News)

परिजनों का कहना है कि नकुल की प्रेम प्रसंग में जान गई है। नकुल के भाई प्रफुल्ल ने बताया कि नकुल के पिछले दो तीन वर्षों से एक युवती से प्रेम संबंध थे। जिनके कई फोटो अक्सर फेसबुक पर देखने को मिलते थे। कल भी मृतक नकुल के दोस्तों के जरिए पता चला कि उसकी युवती के साथ अंतरंग अवस्था के कई फोटो फेसबुक पर वायरल हो रहे हैं, जो खुद मृतक ने अपलोड किए थे।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, न्यायिक जांच की मांग

इस मामले में परिजनों के आरोप ने प्रकरण को पेचीदा बना दिया है। परिजनों ने बताया कि कल युवती के परिजनों का भी उन्हें फोन आया था कि नकुल कहां है। नकुल उस समय बैतूल आया हुआ था। युवती भी उस समय बैतूल में ही थी। अब उसे काल करने पर वह काल रिसीव नहीं कर रही है। उन्होंने इस मामले में हत्या की आशंका जताते हुए एसपी से कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में मृतक के पिता जगल सिंह ने एसपी के नाम एक आवेदन भी दिया है। उन्होंने मामले की न्यायिक जांच किए जाने की मांग की है।

शव के पास मिली महिला की टी शर्ट

युवक ने अपने फेसबुक एकाउंट से युवती के साथ जो फोटो अपलोड की है उसमें युवक ने कहा है कि ये (अपशब्द) कह रही थी कि मेरी फोटो अपलोड कर के बता। इस तरह उसने युवती की फोटो अपलोड कर दी। इससे आशंका है कि युवक का युवती से कुछ विवाद हुआ होगा। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। युवक के शव के साथ एक महिला की टी शर्ट भी पाई गई है। इसकी भी जांच की जा रही है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News