Betul Station News: सुसाइड करने प्लेटफॉर्म के शेड पर चढ़ा युवक, इस बीच जीआरपी ने कर डाला यह काम…

By
On:

Betul Station News: सुसाइड करने प्लेटफॉर्म के शेड पर चढ़ा युवक, इस बीच जीआरपी ने कर डाला यह काम...Betul Station News: (बैतूल)। मध्यप्रदेश के बैतूल रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह एक युवक ने जीआरपी और रेलवे स्टाफ की खासी मशक्कत करवा दी। यह युवक आत्महत्या करने के इरादे से प्लेटफॉर्म के शेड पर चढ़ गया। इसकी सूचना मिलते ही पहले जीआरपी ने पहले ओएचई की बिजली सप्लाई बंद करवाई। इसके बाद बातों में उलझा कर उसे पकड़ा और सुरक्षित नीचे उतारा।

जीआरपी चौकी बैतूल के प्रभारी रविश यादव ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह राकेश धुर्वे पिता धनराज धुर्वे 31 साल निवासी ग्राम जूनापानी गोंडी मोहल्ला थाना साईंखेड़ा जिला बैतूल अपने निजी कारणों से आत्महत्या करने के लिए रेलवे स्टेशन बैतूल के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पर बने शेड पर चढ़ गया था। जिसकी सूचना पर तुरंत ही उनके नेतृत्व में आरक्षक कुलदीप लोटे और दिलीप नरवरे मौके पर पहुँचे।

यहां देखें वीडियो….

चौकी प्रभारी श्री यादव द्वारा रेलवे के OHE विभाग से संपर्क कर तुरंत OHE डाउन मेन लाइन बन्द करवाई। ताकि करंट लगने की स्थिति से बचा जा सके। इसके साथ ही आत्महत्या करने के इरादे से ऊपर चढ़े युवक को अपनी बातों में उलझाए रखा गया। घटना के दौरान कुलदीप लोटे, दिलीप नरवरे एवं आरपीएफ आरक्षक हरविंदर ने सिविल ड्रेस में उक्त युवक को बातों में उलझाए रखने के साथ ही किसी तरह युवक के पास पहुँचे।

बड़ी जद्दोजहद के साथ उसे पकड़कर किसी तरह सुरक्षित नीचे उतारने में सफलता हासिल की। युवक को सुरक्षित उतार लिए जाने पर सभी ने राहत की सांस ली। साथ ही जीआरपी और आरपीएफ स्टाफ की सतर्क कार्यप्रणाली की भी प्रशंसा की।

चौकी प्रभारी श्री यादव ने बताया कि युवक को शेड से सुरक्षित उतार कर चौकी लाया गया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के जो भी निर्देश प्राप्त होंगे, उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

For Feedback - feedback@example.com

Related News