Betul Sharab Taskari :पुलिस ने चेक की कार तो मिला लाखों की अवैध शराब का जखीरा

By
On:

Betul Sharab Taskari : बैतूल। जिले में अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को आमला क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सूचना पर एक कार की तलाशी ली तो उसमें अवैध शराब का जखीरा मिला।

पुलिस ने बताया कि 5-6 जून की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर की सूचना आमला पुलिस को मिली थी। इस पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम रतेड़ा स्थित बस स्टैण्ड के पास एक नीले रंग की बलेनो कार को रूकवाया। इसका नम्बर एमपी-65/सी-3751 था। इसे चेक किया गया तो लाखों की अवैध शराब मिली।

कार में रखी थी इतनी शराब – Betul Sharab Taskari 

पुलिस के मुताबिक कार में कुल 23 पेटी अंग्रेजी शराब एवं बीयर थी। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 8,00,000 रुपए है। शराब का परिवहन थाना सारणी क्षेत्र के दो आरोपी कर रहे थे।

Betul Sharab Taskari :पुलिस ने चेक की कार तो मिला लाखों की अवैध शराब का जखीरा पुलिस ने चेक की कार तो मिला लाखों की अवैध शराब का जखीरा
Betul Sharab Taskari :पुलिस ने चेक की कार तो मिला लाखों की अवैध शराब का जखीरा पुलिस ने चेक की कार तो मिला लाखों की अवैध शराब का जखीरा

पेश नहीं किए दस्तावेज – Betul Sharab Taskari 

उनसे शराब के वैध दस्तावेज के संबंध में पूछा गया तो वे कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। आरोपियों ने बताया कि उक्त शराब मुलताई की ओर से बगडोना ले जा रहे थे। पुलिस द्वारा धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। अवैध शराब एवं घटना में प्रयुक्त कार को जप्त कर लिया गया है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment