Betul Samachar : बैतूल। प्रसव के बाद एक महिला की तबीयत बिगड़ गई। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा था। इसी बीच रास्ते में महिला की मौत हो गई है। उधर बीमारी से परेशान एक वृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के ग्राम पिपरी निवासी विनीता पति नितेश उइके उम्र 23 वर्ष को प्रसव पीड़ा होने पर शनिवार की रात को उपचार के लिए घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया था।
घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला का सामान्य प्रसव हुआ। प्रसव के बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई। यह देख उसे रविवार अलसुबह तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल लाते समय महिला की रास्ते में ही मौत हो गई। (Betul Samachar)
यह कारण आ रहा सामने (Betul Samachar)
प्रसव के बाद अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण महिला की तबीयत बिगड़ने से मौत होने की जानकारी सामने आई है। सामान्य प्रसव होने के बाद भी महिला की तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई। (Betul Samachar)
- यह भी पढ़ें : Success Story: IAS की पढ़ाई छोड़ दोस्त के साथ मिलकर खोली चाय की दुकान, आज है सालाना 150 करोड़ का टर्नओवर
लापरवाही के नहीं कोई आरोप (Betul Samachar)
इस मामले में परिजनों ने उपचार में लापरवाही बरतने जैसा कोई आरोप नहीं लगाया है। बताया जा रहा है कि अत्यधिक रक्तस्राव होने पर घोड़ाडोंगरी से डॉक्टर ने महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में ही महिला की तबीयत और नाजुक हो गई और दम तोड़ दिया। (Betul Samachar)
- यह भी पढ़ें : Ram Mandir Quiz : हनुमान जी की गदा का क्या नाम है?
पीएम रिपोर्ट से होगी स्थिति (Betul Samachar)
स्पष्ट वर्तिका का जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत का कारण सामने आएगा। महिला डॉक्टर सहित अन्य डॉक्टरों ने महिला का पोस्टमार्टम किया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। (Betul Samachar)
- यह भी पढ़ें : Shri Shyam Bhajan : आज जरूर सुने श्री श्याम का दिल को छू लेने वाला भजन ‘मेरी हर मुश्किल’…..
चौकी प्रभारी बोले- कोई आरोप नहीं (Betul Samachar)
इस संबंध में जिला अस्पताल स्थित पुलिस चौकी के प्रभारी सुरेंद्र वर्मा का कहना है कि महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा था। रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने लापरवाही संबंधी आरोप नहीं लगाया है। (Betul Samachar)
बीमारी से परेशान वृद्ध फांसी पर झूला (Betul Samachar)
बैतूल शहर के गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंदिरा कॉलोनी निवासी वृद्ध ने फांसी लागकर आत्महत्या कर ली। मृतक का जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कर दो परिजनों को सौंप दिया। (Betul Samachar)
- यह भी पढ़ें : Bharat Ka Anutha School : इस गांव ने की ऐसी पहल कि पीएम मोदी भी हुए मुरीद, मन की बात में की खूब तारीफ
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गंज थाना क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी निवासी साहेबराव पिता गेंदु उघड़े उम्र 58 वर्ष ने शनिवार की रात की घर के ही कमरे में फांसी लागकर आत्महत्या कर ली। वृद्ध आटाचक्की चलाने का काम करता था। (Betul Samachar)
शनिवार की रात को वृद्ध दूसरी मंजिल के कमरे में सोने चला गया। रविवार सुबह परिजन उठे तो साहेबराव फांसी के फंदे पर लटका मिला। जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वृद्ध के शव का पोस्टमार्टम परिजनों को सौंप दिया है। (Betul Samachar)
पुलिस के मुताबिक वृद्ध पिछले चार वर्षों से पाइल्स की बीमारी से पीड़ित था। बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। (Betul Samachar)
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com