▪️ अंकित सूर्यवंशी, आमला
Betul News: ग्राम बम्हनी से कोहपानी होते हुए मोरखा सड़क लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रायवेट ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सड़क बनाने वाली बालाजी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा घटिया सड़क निर्माण किया जा रहा है साथ ही क्षेत्र में खनिज संपदा का अवैध उत्खनन जोर शोर से किया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में काफी भ्रष्टाचार किया जा रहा है, घटिया, गुणवत्ता हीन सामग्री एवं स्टोन डस्ट का भारी मात्रा में उपयोग किया जा रहा है। वहीं कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा मुरम के अवैध उत्खनन करने के बावजूद खनिज विभाग द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया। जब ग्रामीणों द्वारा अवैध उत्खनन की शिकायत ग्राम पंचायत को की गई तो ग्राम पंचायत द्वारा कंस्ट्रक्शन कंपनी को नोटिस देकर तीन दिवस के भीतर जवाब मांगा है।
मानक मापदंडो के विपरित हो रहा निर्माण
कोहपानी के रघुराज पटेल, धनराज पटेल, अमीरसिंह पटेल ने बताया कि लगभग छः किलोमीटर इस सड़क निर्माण में शासकीय मापदंडो का का कहीं भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। घटिया निर्माण होने के कारण सड़क ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाएगी। पुलिया निर्माण में गुणवत्ताहीन सामग्री तथा घटिया मिट्टी युक्त रेत का उपयोग किया जा रहा। कहीं कहीं रेत की जगह स्टोन डस्ट डाल कर कार्य किया जा रहा है। पुलिया निर्माण में डाले गए ढोल के नीचे नियमानुसार बेस नहीं डाला जा रहा है जिससे पुलिया की मजबूती पर सवालिया निशान लग रहे हैं। घटिया निर्माण कार्य के चलते ग्रामीणों में काफी आक्रोश पनप रहा है।
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा पुलिया निर्माण
ग्रामीण भीमसिंह पटेल, बब्बू पटेल, हरिशंकर रघुवंशी का कहना का आरोप है कि बम्हनी से कोहपानी होते हुए मोरखा तक लगभग छः किलोमीटर मार्ग पूरी तरह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। सड़क निर्माण में गुणवत्ताहीन घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है जिससे सड़क ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाएगी। निर्माणाधीन पुलिया की उचित तरीके से तराई भी नहीं की जा रही है जिससे सीमेंट कांक्रीट मजबूत नहीं हो पा रहा है। क्षेत्र वासियों का मानना है कि यह सड़क भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी है।
अवैध खनन से लाखों की टैक्स चोरी
उल्लेखनीय है कि बम्हनी से कोहपानी होते हुए मोरखा तक निर्माणाधीन सड़क में भारी भ्रष्टाचार और लापरवाही बरती जा रही है। नियमों को ताक पर रखकर ठेकेदार द्वारा घटिया सड़क निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही बेखौफ होकर मुरम का अवैध खनन भी किया जिससे खनिज विभाग तथा शासन को लाखों की रायल्टी का चुना लगाया गया है। कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा अर्थ वर्क कार्य के दौरान ग्राम बम्हनी तथा कोहपानी में सरकारी स्थानों पर मुरम का अवैध खनन किया है। इसके साथ ही प्राकृतिक संपदाओं को भी खासा नुकसान पहुंचाया है। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण के दौरान बिना अनुमति के बहुत से छोटे बड़े पेड़ों को भी जड़ से उखाड़ कर फेंक दिया जिससे वन संपदा तथा पर्यावरण को काफी नुकसान हुआ है।