Betul Samachar : इंदौर हाईवे पर नहीं है सर्विस रोड, उतरने एवं चढ़ने में होती है परेशानी

Betul Samachar : इंदौर हाईवे पर नहीं है सर्विस रोड, उतरने एवं चढ़ने में होती है परेशानी
Betul Samachar : इंदौर हाईवे पर नहीं है सर्विस रोड, उतरने एवं चढ़ने में होती है परेशानी

Betul Samachar : बैतूल। ग्राम पंचायत दनोरा के ग्राम परसोड़ा के समीप फोरलेन से उतरने एवं चढ़ने के लिए सर्विस रोड नहीं होने के चलते ग्रामीणों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। ग्रामीणों की माने तो जो अंडर ब्रिज बनाया गया है, उसमें बारिश का पानी बहुत अधिक मात्रा में एकत्र हो जाता है। जिससे ग्रामवासियों को आने-जाने में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

ग्राम परसोड़ा मार्ग से ग्राम रौंढा, करजगांव, भडूस, नएगांव, सेलगांव, खंडारा, सेहरा भोगीतेड़ा आदि गांव के ग्रामीण प्रतिदिन आना-जाना करते हैं। ऐसी स्थिति में ग्रामीणों ने फोरलेन मार्ग पर चढ़ने एवं उतरने के लिए मार्ग बनाने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। (Betul Samachar)

सड़क की ऊंचाई से हो रही परेशानी (Betul Samachar)

गौरतलब है कि ग्राम पंचायत दनोरा स्थित परसोड़ा पटवारी हलका नंबर 31 में सड़क की ऊंचाई से ग्रामीण परेशानियों से जूझ रहे हैं। शनिवार को ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर बंसल कंपनी के ठेकेदार के खिलाफ ग्रामीणों की कोई सुनवाई नहीं करने के आरोप लगाए। ग्रामीणों ने सर्विस रोड बनाने की मांग की। (Betul Samachar)

अफसरों ने दिया था आश्वासन (Betul Samachar)

ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में बंसल कंपनी व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी ने मौके पर आकर सर्विस रोड (रैंप) बनाने का आश्वासन दिया था। ग्रामीणों ने एसडीएम से फोरलेन मार्ग पर चढ़ने व उतरने के लिए मार्ग का निर्माण करवाने की मांग की ताकि ग्रामीणों को आने जाने मे किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो। (Betul Samachar)

ज्ञापन देने वालों में यह हैं शामिल (Betul Samachar)

ज्ञापन देने वालों में ग्राम के प्रदीप सरनकर, मनु गायकवाड़, कमलेश पंडाग्रे, किशोरी सरनेकर, अनिता सरनेकर, जय कोसे, सरला कोसे, इंद्रा सरनेकर, रितिक सातनकर, भोला गोचरे, जय कोसे, कांता बाई , ममता, उर्मिला, सीमा गायकवाड़ शामिल हैं। (Betul Samachar)

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Related Articles