◾‘बैतूल अपडेट’ ने उठाया था बच्चों की सुरक्षा के प्रति शिक्षकों की लापरवाही का मुद्दा
Betul Samachar : (बैतूल)। शासकीय प्राथमिक शाला विवेकानन्द वार्ड बैतूल में अध्यनरत कक्षा तीसरी के 8 वर्षीय छात्र की गुरुवार को पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई थी। इस मामले में प्रशासन और शिक्षा विभाग ने सख्त कदम उठाया है।
इस स्कूल में पदस्थ शिक्षक और शिक्षिका को लापरवाही का दोषी पाते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। उनके स्थान पर अन्य स्कूल की दो शिक्षिकाओं को इस स्कूल के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस घटना के बाद ‘बैतूल अपडेट’ ने सबसे पहले बच्चों की सुरक्षा के प्रति शिक्षकों की लापरवाही का मुद्दा उठाया था।
शासकीय प्राथमिक शाला विवेकानन्द वार्ड बैतूल में कक्षा 3 री में अध्ययनरत छात्र सावन पिता महेन्द्र पारधे की कल पानी में डूबने से मौत हो गई थी। इस मामले में विकासखंड स्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र बैतूल ने अपनी जांच में पाया कि छात्र सावन पिता महेन्द्र पारधे ने 13 जुलाई को शाला में उपस्थित होकर मध्यान्ह भोजन किया।
उक्त दिनांक को ही दोपहर बाद छात्र सावन की शाला परिसर के निकट गड्ढे में पानी में डूबने से मौत हो गई है। उक्त घटना से स्पष्ट रूप से प्रमाणित होता है कि स्कूल स्टाफ द्वारा शाला में अध्ययनरत छात्रों की सुरक्षा के संबंध में लापरवाही बरती गई है। शाला में पदस्थ शिक्षक इस घटना के लिये प्रथम दृष्टया दोषी है।
विकासखंड स्रोत समन्वयक की रिपोर्ट पर शाला में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक रीता सातनकर और सतीश पलेवार को जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी बैतूल होगा।
इन शिक्षकों का उक्त कृत्य मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उपनियम 1 के नियम एक, दो, तीन के विपरीत होने से इन्हें मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
इन्हें किया गया स्कूल में पदस्थ
स्कूल में पदस्थ दोनों शिक्षकों को निलंबित किए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने शासकीय प्राथमिक शाला बैतूल गंज बैतूल में पदस्थ सहायक शिक्षक श्रीमती आशा खान और श्रीमती प्रमिला जैन को इस शाला के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी है।
इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि शासकीय प्राथमिक शाला विवेकानन्द वार्ड बैतूल में पदस्थ दोनों शिक्षकों के निलंबित किये जाने के उपरांत आपको इस शाला के संचालन हेतु अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक आदेशित किया जाता है।
अतः आप दिनांक 14 जुलाई 2023 से शासकीय प्राथमिक शाला विवेकानन्द वार्ड बैतूल में उपस्थित होकर शाला का समस्त प्रभार रीता सातनकर एवं सतीष पलेवार से प्राप्त कर नियमानुसार शाला का संचालन करना सुनिश्चित करें। आदेशित शिक्षकों में से वरिष्ठ शिक्षक शाला के प्रभारी रहेंगे।
‘बैतूल अपडेट’ ने उठाया था लापरवाही का मुद्दा
उल्लेखनीय है कि इस घटना के बाद ‘बैतूल अपडेट’ ने सबसे पहले बच्चों की सुरक्षा के प्रति शिक्षकों की लापरवाही का मुद्दा उठाया था। इस स्कूल में बकायदा सुरक्षा के लिहाज से बाउंड्रीवॉल बनी है। यदि सतर्कता बरतते हुए शिक्षक केवल गेट भर बंद कर देते तो बच्चे ना बाहर जाते और न यह हादसा होता।
इसके अलावा बाउंड्रीवॉल ना रहने पर भी छुट्टी में बच्चों का ध्यान रखने की जिम्मेदारी शिक्षकों की होती है। जाहिर है कि इस स्कूल में इस जिम्मेदारी पर जरा भी ध्यान नहीं दिया गया। जिससे एक परिवार का इकलौता चिराग हमेशा के लिए बुझ गया।