▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Betul Samachar: दादूढाना से सोनझार कोटमी डोक्या पहुँच मार्ग पर कोटमी और डोक्या गांव के बीच गुरुवार की सुबह अचानक एक पहाड़ धंस गया। इस दौरान वहां से गुजर रही बस के चालक के द्वारा सावधानी बरतने से बड़ा हादसा होने से टल गया।
जानकारी के मुताबिक एनपी बस प्रतिदिन की तरह कासिया डोक्या की ओर से आ रही थी। इसी बीच डोक्या और कोटमी गांव के मध्य अचानक मार्ग पर पहाड़ धंसक गया। उसके पत्थर सड़क पर बिखर गए। यात्रियों ने बताया कि बस चालक कन्हिया नरवरे की सूझबूझ से बस को बचा लिया गया।
Betul Samachar- चालक की सराहना
Betul Samachar : यात्रियों ने चालक की सराहना की है। चालक सतर्कता नहीं बरतता तो इस पहाड़ के अचानक फिसलने से यात्री बस संतुलन खोकर ताप्ती नदी में भी गिर सकती थी। इधर ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग और प्रधानमंत्री सड़क योजना के अधिकारियों से बार-बार इस जगह पर फिसल रहे पहाड़ के विषय में शिकायतें भी की हैं, लेकिन इसके सुधार की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया।
बेमौसम पहाड़ फिसलने की घटना के चलते पहाड़ के भीतर कोई भूगर्भीय हलचल होने का अंदाजा भी लगाया जा रहा। यहां बिना बरसात के ही कभी भी बड़े-बड़े पत्थर सड़क पर आ जाते हैं।कई बार यात्रियों ने बस के टायर खोलने के लिवर से पत्थरों को नीचे उतर कर हटाया तब जाकर मार्ग से बस निकल पाई। यहां से वाहन चालक जान जोखिम में डालकर निकलते हैं।
क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर बैतूल से इस घटना की जांच किसी भूगर्भीय जानकार से करवाकर पहाड़ पर ग्रेबियन जाली लगाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार भूगर्भीय धमाके की आवाज भी रात में सुनी है।
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें