▪️मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Betul Samachar : खेड़ी, सेलगांव और सूरगांव को जोड़ने वाला मार्ग अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है।इस मार्ग पर बने गड्ढे तो लोक निर्माण विभाग द्वारा बंद कर दिए गये, लेकिन एक खतरनाक गड्ढा अभी भी है जो राहगीरों को लगातार चोटिल कर उनकी जान जोखिम में डाल रहा है।
यह खतरनाक गड्ढा खेड़ी से 1 किलोमीटर दूर पिंटू परिहार के खेत के पास वर्षो पूर्व बनी पुलिया में है। यह पुलिया इतनी जर्जर हो गई है कि इसमें गड्ढे हो गए हैं। लोक निर्माण विभाग ने एक गड्ढा तो डामरीकरण से भरवा दिया, लेकिन एक लगभग चार फीट गहरा गड्ढा अभी भी मौजूद है। (Betul Samachar)
ग्रामीण बताते हैं कि अब तक इस गड्ढे में कई बाइक सवार हाथ पैर तुड़वा चुके है। लेकिन लोक निर्माण विभाग कुम्भकर्णी नींद में सोया हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि गड्ढा भी ऐसा वैसा नहीं है। पुलिया में लगा पाइप भी फूट गया है। वह भी दिखलाई दे रहा है। विभाग ने डामरीकरण के साथ दूसरी तरफ हुए गड्ढे को छिपा दिया। वह भी डामरीकरण की पतली लेयर निकलने के बाद स्पष्ट दिखलाई देगा। (Betul Samachar)
ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से उचित कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर आनन फानन में हुए डामरीकरण में विभाग ने पतली लेयर डाल दी है, जिससे गर्मी के पूर्व ही यह गड्ढे में तब्दील हो जावेगा।(Betul Samachar)