Betul Samachar : मूकदर्शक बना लोकनिर्माण विभाग, खेड़ी-सेलगांव मार्ग पर बना जानलेवा गड्ढा, अब तक कई लोग हुए चोटिल

Betul Samachar : मूकदर्शक बना लोकनिर्माण विभाग, खेड़ी-सेलगांव मार्ग पर बना जानलेवा गड्ढा, अब तक कई लोग हुए चोटिल
Betul Samachar : मूकदर्शक बना लोकनिर्माण विभाग, खेड़ी-सेलगांव मार्ग पर बना जानलेवा गड्ढा, अब तक कई लोग हुए चोटिल

▪️मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़

Betul Samachar : खेड़ी, सेलगांव और सूरगांव को जोड़ने वाला मार्ग अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है।इस मार्ग पर बने गड्ढे तो लोक निर्माण विभाग द्वारा बंद कर दिए गये, लेकिन एक खतरनाक गड्ढा अभी भी है जो राहगीरों को लगातार चोटिल कर उनकी जान जोखिम में डाल रहा है।

यह खतरनाक गड्ढा खेड़ी से 1 किलोमीटर दूर पिंटू परिहार के खेत के पास वर्षो पूर्व बनी पुलिया में है। यह पुलिया इतनी जर्जर हो गई है कि इसमें गड्ढे हो गए हैं। लोक निर्माण विभाग ने एक गड्ढा तो डामरीकरण से भरवा दिया, लेकिन एक लगभग चार फीट गहरा गड्ढा अभी भी मौजूद है। (Betul Samachar)

ग्रामीण बताते हैं कि अब तक इस गड्ढे में कई बाइक सवार हाथ पैर तुड़वा चुके है। लेकिन लोक निर्माण विभाग कुम्भकर्णी नींद में सोया हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि गड्ढा भी ऐसा वैसा नहीं है। पुलिया में लगा पाइप भी फूट गया है। वह भी दिखलाई दे रहा है। विभाग ने डामरीकरण के साथ दूसरी तरफ हुए गड्ढे को छिपा दिया। वह भी डामरीकरण की पतली लेयर निकलने के बाद स्पष्ट दिखलाई देगा। (Betul Samachar)

ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से उचित कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर आनन फानन में हुए डामरीकरण में विभाग ने पतली लेयर डाल दी है, जिससे गर्मी के पूर्व ही यह गड्ढे में तब्दील हो जावेगा।(Betul Samachar)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News