बगैर हेलमेट बाइक चलाने वालों को दी चेतावनी, शिकायतों पर सक्रिय हुई पुलिस
Betul Samachar : मुलताई। नगर में स्कूलों के सामने आवारा घूमने वाले लड़कों पर आज पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस की टीम आज सरकारी कॉलेज सहित कन्या स्कूल और एक्सीलेंस स्कूल के सामने पहुंची और आवारा घूम रहे लड़कों से सवाल जवाब किए।
इसके अलावा वे लड़के जो बिना हेलमेट की गाड़ी चला रहे थे और तीन सीट बैठकर गाड़ी चला रहे थे, को चेतावनी दी गई है कि आगे से बिना हेलमेट की गाड़ी न चलाएं, वरना चलानी कारवाई की जाएगी। (Betul Samachar)
- यह भी पढ़ें : Ayodhya Ki Padyatra : चौपाइयों का गुणगान करते जालना से अयोध्या के लिए निकला पदयात्रियों का जत्था
थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि लगातार इस संबंध में शिकायत मिल रही थी कि गर्ल्स स्कूल के सामने आवारा लड़के, लड़कियों को परेशान कर रहे हैं। जिस पर आज अलग-अलग टीम बनाकर स्कूल समय पर मौके पर जाकर ऐसे लड़कों की खबर ली गई है। (Betul Samachar)
पालकों को दी गई जानकारी (Betul Samachar)
कुछ लड़कों के पालकों से बात कर, उन्हें इसकी जानकारी दी गई है। साथ ही आगे से इस तरह की हरकत नहीं करने की समझाइश दी हैं। एसआई आम्रपाली डाहट, महिला प्रधान आरक्षक पुष्पा, महिला आरक्षक छाया, मोनिका की टीम ने विभिन्न स्थानों पर उक्त कारवाई की है। (Betul Samachar)
छुट्टी के समय पुलिस करेगी गश्त (Betul Samachar)
थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि अब स्कूलों की छुट्टी के समय भी पुलिस की गश्त होगी। इसके अलावा छात्राओं को पुलिस के नंबर भी वितरित किए जा रहे हैं। (Betul Samachar)
- यह भी पढ़ें : POCO M6 Pro: Flipkart की सेल में POCO M6 Pro पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेंगी 8GB रैम
सूचना-शिकायत पर होगी कार्रवाई (Betul Samachar)
छात्राओं को बताया जा रहा है कि किसी भी प्रकार की परेशानी या छेड़खानी की घटना होने पर सीधे पुलिस से संपर्क किया जा सकता है। उनके द्वारा दी गई सूचना या शिकायत पर पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाएगी। (Betul Samachar)
- यह भी पढ़ें : Betul Update: वृद्धा की हत्या का खुलासा, नाती ने ही उतारा था दोस्त के साथ मिलकर मौत के घाट, एक आरोपी गिरफ्तार
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com