Betul Samachar : बैतूल। जिले के शाहपुर क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं उसके 2 साथी गंभीर रूप से घायल हैं। यह हादसा बरेठा-सारणी मार्ग पर हुआ। उधर मुलताई के एक युवक ने अज्ञात कारणों से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरेठा और ग्राम देशावाड़ी के बीच मंगलवार रात करीब 10 बजे के आसपास यह सड़क हादसा हुआ। इसमें देशावाड़ी से शाहपुर जा रहे बाइक चालक संतोष सलाम (23) निवासी देशावाड़ी की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
बाइक पर उसके दो अन्य साथी रामसिंह धुर्वे पिता ओझा धुर्वे (28) निवासी धाड़गांव घोड़ाडोंगरी और अरविंद पिता सालक सलाम (18) निवासी देशावाड़ी शाहपुर भी सवार थे। इस हादसे में वे भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों का एक-एक पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। दोनों को गंभीर स्थिति में शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
शाहपुर अस्पताल में उनका प्राथमिक उपचार किया गया परंतु चोट गंभीर होने के कारण उन्हें देर रात बैतूल जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां भर्ती रामसिंह धुर्वे का एक पैर बुरी तरह जख्मी होने के कारण उसे भोपाल रेफर किए जाने की तैयारी की जा रही थी।
- यह भी पढ़ें : Vijaya Ekadashi: कब है विजया एकादशी, इन राशियों का चमक उठेगा भाग्य, धन-समृद्धि में होगी वृद्धि, करें ये उपाय
शाहपुर पुलिस ने आज मृतक युवक का शव परीक्षण करवाकर लाश परिजनों को सौंप दी है। इस मामले। मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
- यह भी पढ़ें : SSC Recruitment 2024 : सीएपीएफ में सब इंस्पेक्टर के पदों पर बंपर भर्ती, बस होनी चाहिए ये योग्यता, जल्द करें आवेदन
जहर पीने से युवक की मौत (Betul Samachar)
बैतूल के एक निजी अस्पताल में मुलताई निवासी युवक की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। युवक को जहर खाने के बाद गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। वह फव्वारा चौक पर डिस्पोजल की शॉप चलाता था।
- यह भी पढ़ें : CM Kisan 3rd Installment : मध्यप्रदेश के 80 लाख किसानों के खातों में बुधवार को आएंगे 1816 करोड़ रुपये
परिजनों को दी जानकारी (Betul Samachar)
प्राप्त जानकारी के अनुसार सक्षम पिता राकेश शिवहरे (18) वर्ष निवासी मुलताई ने शनिवार रात करीब 12 बजे घर में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। उसे जहर के असर से उल्टियां होने लगी और उसने बेचैनी महसूस की तो परिजनों को जहर खाने की बात बताई।
मुलताई में नहीं हुआ सुधार (Betul Samachar)
यह सुन कर परिजन युवक को शनिवार सुबह गंभीर हालत में मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया था। वहां युवक की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ।
इलाज के दौरान तोड़ा दम (Betul Samachar)
इस कारण परिजन युवक को बैतूल के एक प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे और उसे वहां भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान बुधवार को युवक की मौत हो गई।
- यह भी पढ़ें : Funny Jokes: बीवी- अगर मैं तुम्हें छोड़कर चली गई, तो तुम क्या करोगे? पति का जवाब सुन नहीं रूकेगी हंसी….
बहन को दी थी जानकारी (Betul Samachar)
परिजनों ने बताया कि युवक की मुलताई में फव्वारा चौक पर डिस्पोजल की दुकान थी। जिस रात उसने जहर खाया, उस दिन उसने अपनी बहन को बताया था कि उसने चूहामार दवाई खा ली है। युवक ने किन कारणों से जहरीले पदार्थ का सेवन किया है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
- यह भी पढ़ें : Salbardi Mela: सालबर्डी में शुरू हुआ महादेव मेला, यहां प्रकृति करती है भोलेनाथ का जलाभिषेक, वनवास के दौरान आए थे पांडव
पिता की भी हो चुकी मृत्यु (Betul Samachar)
फिलहाल पुलिस ने शव का जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक युवक के पिता राकेश की भी चार साल पहले बीमारी से मृत्यु हो चुकी है। उसके परिवार में माता और बहन है।
- यह भी पढ़ें : IAS Success Story: महज 22 की उम्र में अफसर बनीं ये लड़की, बिना कोचिंग घर बैठे की तैयारी, फिर ऐसे क्रैक किया UPSC
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇