▪️मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Betul Samachar: कुत्ता जितना वफादार होता है पागल होने के बाद वह जानलेवा भी हो सकता है। जिला मुख्यालय के समीप ग्राम खेडी सांवलीगढ़ में विगत 3 नवम्बर से एक कुतिया पगला गई है। जो गांव की गलियों, बस स्टैंड पर और राह चलते राहगीरों को अपना निशाना बना रही है। लोग इस पागल कुतिया से भारी परेशान हो गए हैं।
यह बाइक सवारों को भी नहीं छोड़ रही है और उनके भी कपड़े मुँह में पकड़ कर खींच रही है। अब तक इस पगलाई कुतिया ने आधा दर्जन से भी ज्यादा लोगों को काट खाया है। जो एंटी रेबीज दवा लेकर उपचार करवा रहे हैं।
इस फोटो में जो दिखलाई दे रही है, ऐसी ही रंग की वह कुतिया है। ग्रामवासियों ने स्थानीय ग्राम पंचायत से इसे पकड़ने की मांग की है। जिससे लोग निर्भय होकर रहे। गांव में स्कूल है, बच्चे खेलते रहते हैं। उन पर ज्यादा खतरा मंडरा रहा है। लोग बच्चो को स्कूल भेजने से डर रहे हैं कि कहीं उनका बच्चा इस कुतिया का शिकार न बन जाए।
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇