Betul Samachar : बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल में आदिवासी युवक को नग्र कर मारपीट किए जाने के मामले में पुलिस विभाग के गुरुवार को जैसे भूचाल ही आ गया है। एसपी और कई थाना प्रभारियों के तबादले के बाद अब कोतवाली थाना बैतूल के प्रभारी को भी निलंबित कर दिया गया है।
आज सुबह सबसे पहले एसपी सिद्धार्थ चौधरी के तबादले की खबर आई। इसके बाद जिले के आधा दर्जन थाना प्रभारियों सहित 18 निरीक्षकों, उप निरीक्षकों और सहायक उप निरीक्षकों के तबादले की खबर सामने आई। इसके बाद बैतूल कोतवाली थाना प्रभारी आशीष सिंह पंवार को भी निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस कंट्रोल रूम से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि खंजनपुर निवासी राजू उइके के साथ 10 फरवरी को और बांसपानी निवासी आशीष परते के साथ 15 नवंबर 2023 को मारपीट कर प्रताड़ित किया गया था। इसका वीडियो बनाकर वायरल भी किया गया। (Betul Samachar)
कर्तव्य के प्रति लापरवाही पर किया निलंबित (Betul Samachar)
इस मामले में कर्तव्य के प्रति लापरवाही के कारण पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आशीष सिंह पवार को निलंबित कर रक्षित केन्द्र बैतूल संबद्ध किया गया है। (Betul Samachar)
- यह भी पढ़ें: Betul Police Transfer List : बैतूल जिले में भी बड़ा फेरबदल, आधा दर्जन थाना प्रभारी बदले, 18 अफसरों का तबादला
दो और आरोपी गिरफ्तार, रासुका की कार्यवाही (Betul Samachar)
युवक को नग्र कर पीटने के मामले में 2 और आरोपियों की भोपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर बैतूल पुलिस को सौंपा है। इनमें से आरोपी सोहराब उर्फ चैंट 31 साल के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3(2) रासुका पेश किया गया। जिसमें जिला मजिस्ट्रेट बैतूल द्वारा आरोपी को केन्द्रीय जेल भोपाल में निरूद्ध रखने का आदेश जारी किया गया। (Betul Samachar)
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com