Betul Samachar : लापरवाही पर कोतवाली टीआई आशीष सिंह पंवार को किया निलंबित, लाइन अटैच

Betul Samachar : बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल में आदिवासी युवक को नग्र कर मारपीट किए जाने के मामले में पुलिस विभाग के गुरुवार को जैसे भूचाल ही आ गया है। एसपी और कई थाना प्रभारियों के तबादले के बाद अब कोतवाली थाना बैतूल के प्रभारी को भी निलंबित कर दिया गया है।

आज सुबह सबसे पहले एसपी सिद्धार्थ चौधरी के तबादले की खबर आई। इसके बाद जिले के आधा दर्जन थाना प्रभारियों सहित 18 निरीक्षकों, उप निरीक्षकों और सहायक उप निरीक्षकों के तबादले की खबर सामने आई। इसके बाद बैतूल कोतवाली थाना प्रभारी आशीष सिंह पंवार को भी निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस कंट्रोल रूम से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि खंजनपुर निवासी राजू उइके के साथ 10 फरवरी को और बांसपानी निवासी आशीष परते के साथ 15 नवंबर 2023 को मारपीट कर प्रताड़ित किया गया था। इसका वीडियो बनाकर वायरल भी किया गया। (Betul Samachar)

कर्तव्य के प्रति लापरवाही पर किया निलंबित (Betul Samachar)

इस मामले में कर्तव्य के प्रति लापरवाही के कारण पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आशीष सिंह पवार को निलंबित कर रक्षित केन्द्र बैतूल संबद्ध किया गया है। (Betul Samachar)

दो और आरोपी गिरफ्तार, रासुका की कार्यवाही (Betul Samachar)

युवक को नग्र कर पीटने के मामले में 2 और आरोपियों की भोपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर बैतूल पुलिस को सौंपा है। इनमें से आरोपी सोहराब उर्फ चैंट 31 साल के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3(2) रासुका पेश किया गया। जिसमें जिला मजिस्ट्रेट बैतूल द्वारा आरोपी को केन्द्रीय जेल भोपाल में निरूद्ध रखने का आदेश जारी किया गया। (Betul Samachar)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment