Betul Samachar : बैतूल। जिला मुख्यालय बैतूल सहित जिले की बड़ी आबादी के लिए वरदान माने जा रहे माचना करबला पर उच्च स्तरीय ब्रिज निर्माण के लिए बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल द्वारा बजट में 6.72 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान करवाया गया है। इसके बाद ब्रिज कॉर्पोरेशन द्वारा ब्रिज निर्माण के लिए कार्यवाही शुरु कर दी गई है।
शुक्रवार शाम को बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल के साथ ब्रिज कॉर्पोरेशन एवं पीडब्लूडी के इंजीनियरों और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने बैतूल खेड़ी सांवलीगढ मार्ग पर करबला स्थित माचना नदी पर उच्च स्तरीय ब्रिज निर्माण के लिए भौगोलिक सर्वे किया गया। बैतूल विधायक के साथ पीडब्लूडी की कार्यपालन यंत्री प्रीति पटले एवं ब्रिज कॉर्पोरेशन के एसडीओ गिरीश हिंगवे नें निर्माण स्थल का भ्रमण किया।
एलाइमेंट किया गया डिसाइड
इंजीनियरों द्वारा भौगोलिक सर्वे कर सुगम यातायात एवं ब्लेक स्पाट न बनें, इसको ध्यान में रखते हुए ब्रिज निर्माण के लिए एलाइन्मेंट डिसाइड किया गया। साथ ही उच्च स्तरीय ब्रिज निर्माण के लिए राजस्व विभाग के अमले के साथ भूमि के प्रपोजल पर चर्चा की गई।
पंद्रह मीटर की होगी चौड़ाई
बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने टू लेन बनने वाले ब्रिज की प्रस्तावित चौड़ाई 12 मीटर से बढ़ाकर 15 मीटर करनें के निर्देश इंजीनियरों को दिये। जिससे ब्रिज पर आवागमन सुविधाजनक हो सके। उन्होनें ब्रिज कॉरर्पोशन के इंजीनियरों को जल्द से जल्द डीपीआर का प्रस्ताव बना कर शासन को भेजने के निर्देश दिये। जिससे प्रशासकीय स्वीकृति एवं तकनीकि स्वीकृत की कार्यवाही हो सके।
नाले पर बनेगा बॉक्स कलवर्ट (Betul Samachar)
करबला ब्रिज के लगभग 100 मीटर पहले स्थित नाले में अक्सर आने वाली बाढ़ की समस्या के निराकरण के लिए बैतूल विधायक ने इंजीनियर को उच्च स्तरीय ब्रिज निर्माण के प्रोजेक्ट में उक्त नाले को कव्हर करनें के निर्देश दिये। ब्रिज कार्पोरेशन के एसडीओ श्री हिंगवे ने विधायक को बताया कि ब्रिज निर्माण के प्रोजेक्ट में नाले पर बॉक्स कल्वर्ट का प्रपोजल बनाया जायेगा। नाले पर बॉक्स कलवर्ट बनने से बाढ़ की समस्या से निजात मिल जायेगी।
- यह भी पढ़ें : Shadi me bada hadsa : बारात के आते ही बड़ा हादसा; घोड़े की मौत, दूल्हे ने कूद कर बचाई जान, तीन घायल
सुरक्षित रखा जाएगा पुराना पुल (Betul Samachar)
माचना करबला पर बनने वाले उच्च स्तरीय ब्रिज के भौगोलिक सर्वे के दौरान बैतूल विधायक नें ब्रिज कार्पोरेशन के इंजीनियरों को नये ब्रिज के निर्माण के दौरान पुराने ब्रिज को सुरक्षित रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पुरातन धरोहर इस पुराने ब्रिज को सुरक्षित रखते हुए उच्च स्तरीय ब्रिज निर्माण की ड्राइंग-डिजाइन बनाई जाये।
सर्वे के दौरान यह रहे मौजूद (Betul Samachar)
भौगोलिक सर्वे के दौरान मौके पर मौजूद गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों, पत्रकारों से ब्रिज निर्माण को लेकर सुझाव भी लिए गये। सर्वे के दौरान पर्यावरणविद एवं वरिष्ठ खिलाड़ी हेमतंचन्द्र बबलू दुबे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, विधानसभा संयोजक मधु पाटनकर, बैतूल गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, कोठी बाजार मंडल अध्यक्ष विक्रम वैद्य सहित पत्रकार, पीडब्लूडी, ब्रिज कार्पोरेशन, राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
- यह भी पढ़ें : Gate Result 2024 : प्रियांशी ने गेट में हासिल किए 99.39% अंक, IIT हैदराबाद में मिलेगा दाखिला
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com