Betul Samachar : बैतूल। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने राजस्व सहायकों से कहा कि किसी भी बड़े वृक्ष का ट्रीटमेंट करना है तो सबसे पहले उसकी जड़ों का ट्रीटमेंट करना चाहिए। इसलिए मैं राजस्व प्रकरणों पर आपसे चर्चा कर रहा हूं।
कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित जिले के राजस्व सहायक एवं रीडर्स से राजस्व प्रकरणों के संधारण, प्रस्तुतिकरण एवं निराकरण की प्रक्रिया पर कलेक्टर बिन्दुवार चर्चा कर रहे थे। उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए एक-एक व्यक्ति से एक-एक स्टेप की जानकारी प्राप्त की। समय
सीमा में नहीं, तुरंत करें कार्रवाई
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि आप लोग प्रकरणों को समय सीमा में निपटाने का इंतजार न करें बल्कि आवेदन प्राप्त होते ही उस पर तत्काल कार्रवाई प्रारंभ करें। जनसुनवाई में एवं सीधे आने वाले अधिकतर आवेदन राजस्व संबंधी शिकायतों के होने से राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए मुहिम चलाकर कार्रवाई की गई थी।
इसके बावजूद भी अधिकतर शिकायतें राजस्व से संबंधित ही आती है। जिसमें नक्शे, भूमि नामांकन, सीमांकन आदि संबंधित शिकायतें है। उन्होंने कहा कि प्रकरणों का संधारण हैड के अनुसार करें, न कि तिथिवार। इससे प्रकरणों के संधारण में सहूलियत होगी।
- यह भी पढ़ें : Majedar Jokes : परीक्षा में सवाल आया- सच्चा मित्र किसे कहते हैं? पप्पू ने धमाकेदार जवाब दिया…
आरसीएमएस पर प्रकरण दर्ज करें (Betul Samachar)
श्री सूर्यवंशी ने राजस्व आरसीएमएस में दर्ज प्रकरणों पर चर्चा करते हुए कहा कि नागरिकों की सुविधा के लिए लोक सेवा केंद्र के अलावा अब एमपी ऑनलाईन और सीएससी के कियोस्क के माध्यम से भी आरसीएमएस पर प्रकरण दर्ज कराए जा रहे हैं।
राजस्व अधिकारियों द्वारा समय सीमा पार कर चुके लंबित प्रकरणों को चिन्हित कर न्यायालय में नियमित सुनवाई आयोजित कर नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती के प्रकरणों का निराकरण किया जाएं। पुराने प्रकरणों के निराकरण में प्राथमिकता दें।
- यह भी पढ़ें : Truck Burning in Mandla : चलते ट्रक में लगी भीषण आग, कंडक्टर और ड्राइवर ने ऐसे बचाई अपनी जान
नोटिस तामिल कराना महत्वपूर्ण (Betul Samachar)
कलेक्टर ने कहा कि नोटिस का तामिल कराना प्रकरण का सबसे महत्वपूर्ण भाग है। नोटिस तामिल कराने के लिए जमादार पर ही निर्भर न रहे। उसकी अपनी सीमाएं है। पटवारी के माध्यम से नोटिस तामिल कराएं।
पटवारी फील्ड में कार्य करते हैं, इसलिए नोटिस तामिल कराना उनके लिए सहज होगा। नोटिस तामिल कराने के लिए विभिन्न संचार माध्यमों का भी उपयोग कर सकते हैं। समाचार पत्रों में प्रकाशन, सोशल मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का उपयोग कर सकते हैं।
- यह भी पढ़ें : Big Action In Betul : प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, अवैध उत्खनन मामले में बंसल कंपनी पर ठोका 21.53 करोड़ का जुर्माना
अक्टूबर तक वसूली लक्ष्य करें पूरा (Betul Samachar)
जिला दंडाधिकारी श्री सूर्यवंशी ने राजस्व निरीक्षकों से कहा कि राजस्व वसूली की कार्रवाई में आप लोग तेजी लाए। आगामी 5 माह में राजस्व के टारगेट को पूरा करें। उन्होंने कहा कि राजस्व निरीक्षकों की पाक्षिक बैठक शीघ्र ही आयोजित की जाएगी।
इस अवसर पर एडीएम जेपी सैयाम, राजीव नंदन श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर अनिल सोनी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मकसूद अहमद, एसडीएम मुलताई तृप्ति पटेरिया, एसडीएम आमला श्री बड़ोनिया, एसडीएम घोड़ाडोंगरी एवं तहसीलदार आदि उपस्थित थे।