Betul Samachar : सीमांकन के लंबित प्रकरणों को लेकर खफा हुए कलेक्टर

Betul Samachar : बैतूल। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि बैतूल तहसील में लंबित 317 सीमांकन प्रकरणों के निराकरण हेतु 70 पटवारियों के 35 दल बनाकर 7 जून तक प्रकरणों का निराकरण करें। शासन की अन्य योजनाओं में लंबित प्रकरण समयावधि में पूर्ण हो। किसी को भी किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े यह सुनिश्चित किया जाएं।

कलेक्ट्रेट सभागार में रविवार को आयोजित बैठक में जिले के राजस्व सहायक, पटवारी एवं आरआई से राजस्व प्रकरणों के संधारण, प्रस्तुतीकरण एवं निराकरण की प्रक्रिया पर कलेक्टर बिन्दुवार चर्चा कर रहे थे। उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए एक-एक कर्मचारियों से एक-एक स्टेप की जानकारी प्राप्त की। वे लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण पर कर्मचारियों से रूबरू चर्चा कर रहे थे।

वसूली में तेजी लाएं आरआई

कलेक्टर ने राजस्व निरीक्षकों से कहा कि राजस्व वसूली की कार्रवाई में आप लोग तेजी लाएं। आगामी सितंबर माह तक वसूली के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करें। इसके अलावा एनपीसीआई एवं ई-केवायसी को समय सीमा में पूर्ण करें। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें।

Betul Samachar : सीमांकन के लंबित प्रकरणों को लेकर खफा हुए कलेक्टर

ई-केवायसी एलआर.लिंकिंग, आधार सीडिंग सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए गए। साथ ही गिरदावरी दो से तीन दिन में शत प्रतिशत पूर्ण करें। बैठक में अतिक्रमण हटाने, अवैध कॉलोनी पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

सीएम हेल्पलाइन पर यह रूख

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के प्रकरणों में गंभीरता एवं अति संवेदनशीलता के साथ काम करें। सीएम हेल्पलाइन पोर्टल आपके कार्यों का एनालिसिस करता है।

आप जब अपने-अपने विभागों को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में की गई शिकायतों के निराकरण को ए कैटेगरी में रखेंगे, तभी जिला ए कैटेगरी में आएगा। कलेक्टर ने साफ शब्दों में हिदायत दी कि मुझे ए कैटेगरी से नीचे की स्थिति मंजूर नहीं। सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज लंबित शिकायतों का समय सीमा में गंभीरता से निराकरण करें।

सितंबर तक वसूली लक्ष्य करें पूरा (Betul Samachar)

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने राजस्व निरीक्षकों से कहा कि राजस्व वसूली की कार्रवाई में आप लोग तेजी लाएं। माह सितंबर 2024 तक राजस्व के टारगेट को पूरा करें। उन्होंने कहा कि नोटिस का तामिल कराना प्रकरण का सबसे महत्वपूर्ण भाग है।

आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई करें (Betul Samachar)

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि आप लोग प्रकरणों को समय सीमा में निपटाने का इंतजार न करें। बल्कि, आवेदन प्राप्त होते ही उस पर तत्काल कार्रवाई प्रारंभ करें। जनसुनवाई में एवं सीधे आने वाले अधिकतर आवेदन राजस्व संबंधी शिकायतों के होने से राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए मुहिम चलाकर कार्रवाई की गई थी।

इसके बावजूद भी अधिकतर शिकायतें राजस्व से संबंधित ही आती है। जिसमें नक्शे, भूमि नामांकन, सीमांकन आदि संबंधित शिकायतें हैं। उन्होंने कहा कि प्रकरणों का संधारण हैड के अनुसार करें, न कि तिथिवार। इससे प्रकरणों के संधारण में सहूलियत होगी।

पुराने प्रकरणों को दें प्राथमिकता (Betul Samachar)

श्री सूर्यवंशी ने राजस्व आरसीएमएस में दर्ज प्रकरणों पर चर्चा करते हुए कहा कि नागरिकों की सुविधा के लिए लोक सेवा केंद्र के अलावा अब एमपी ऑनलाईन और सीएससी के कियोस्क के माध्यम से भी आरसीएमएस पर प्रकरण दर्ज कराए जा रहे हैं।

राजस्व अधिकारियों द्वारा समय सीमा पार कर चुके लंबित प्रकरणों को चिन्हित कर न्यायालय में नियमित सुनवाई आयोजित कर नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती के प्रकरणों का निराकरण किया जाए। पुराने प्रकरणों के निराकरण में प्राथमिकता दे। इस अवसर पर समस्त एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी उपस्थित थे।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment