
Betul Samachar : बैतूल। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने बैतूल जिले में पटाखा एवं डिटोनेटर गोदामों का औचक निरीक्षण किया। खास बात यह रही कि वे जहां भी पहुंचे, वहीं कोई न कोई खामी नजर आई। इस पर उन्होंने भौतिक सत्यापन और जांच के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा गत दिवस हरदा पटाखा कारखाने एवं गोदाम में हुए भयानक विस्फोट जिसमें कई लोगों की असामयिक मृत्यु एवं हताहत होने जैसी हृदय विदारक घटना की पुनरावृत्ति रोकने के निर्देश प्रदान किए गए थे। इसी तारतम्य में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा बैतूल के ग्राम भरकावाड़ी, छाता एवं आमला स्थित ग्राम बोथिया ब्राम्हणवाड़ा स्थित शिव शक्ति इंटर प्राइजेस के गोदाम का निरीक्षण किया।
Betul Samachar : जिस पटाखा गोदाम पर पहुंचे कलेक्टर-एसपी, वहीं मिली खामियां, जांच के निर्देश
स्टॉक पंजी से कम मिला बारूद (Betul Samachar)
कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने ग्राम बोथिया ब्राह्मणवाड़ा में स्थित शिव शक्ति इंटर प्राइजेस के गोदाम का निरीक्षण किया। गोदाम में उपलब्ध पटाखों के बॉक्स पर अंकित निर्माता आयरन फायरवर्क्स इंडस्ट्रीज के ऑनर से पटाखों में बारूद की मात्रा और अन्य मटेरियल की मात्रा के बारे में जानकारी ली।
- Read Also : Funny Jokes: टीचर- न्यूटन का नियम बताओ? लड़का- सर पूरी लाइन तो याद नहीं लास्ट का याद है….
इसके जवाब में बताया गया कि एक आयटम में 10 ग्राम बारूद की मात्रा है। 49 हजार किलोग्राम की क्षमता वाले गोदाम की स्टॉक पंजी में 8395 किलोग्राम स्टॉक बताया गया। वहीं मौके पर कम मात्रा में स्टॉक पाया गया। इस पर लाइसेंस धारक हेमराज जसूजा ने गोदाम पर जिन विक्रेताओं को पटाखे विक्रय किए हैं, के लाइसेंस संधारित नहीं पाए जाने पर कलेक्टर ने एसडीएम श्री बड़ोनिया एवं तहसीलदार को भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट के निर्देश दिए।

कम मिले सुरक्षा के इंतजाम (Betul Samachar)
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा राजस्व एवं पुलिस अमले के साथ ग्राम छाता में केएल खासकलम निवासी कोठीबाजार बैतूल द्वारा संचालित विस्फोटक मैग्रीज गोदाम की जांच की गई। सुरक्षा के इंतजाम कम पाये जाने पर सुरक्षा मापदंड अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आदेशित किया गया तथा जांच प्रतिवेदन करने हेतु तहसीलदार बैतूल को निर्देशित किया गया।
- Read Also : Viral Jokes: छेदीलाल- जल्दी से एक गिलास जूस दो लड़ाई होने वाली है, एक गिलास जूस पीने के बाद
मापदंड अनुसार नहीं था भंडारण (Betul Samachar)
बैतूल के ग्राम जोड़क्या में मिथलेश सरले द्वारा पटाखा भंडारण सुरक्षा मापदंड अनुसार नहीं करने के कारण कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने तहसीलदार एवं राजस्व अमले को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु कहा गया।
मिथलेश सरले को ग्राम अमदर में अनुज्ञा प्राप्त है, किन्तु उनके द्वारा ग्राम जोड़क्या में नियम विरुद्ध फटाखा गोदाम स्थापित कर संचालित करना पाया गया। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने तहसीलदार को विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।
देश दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇