▪️यूनुस खान, दामजीपुरा
Betul Samachar: शिक्षा व्यवस्था के नाम पर सरकार द्वारा पानी की तरह पैसे बहाए जाते हैं। इसके बावजूद ग्रामीण अंचलों में नौनिहालों को सर्व सुविधा युक्त स्कूल भवन जैसी बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही है। यही कारण है कि कई गांवों में मासूम बच्चों को खस्ताहाल भवनों में जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करने को मजबूर होना पड़ रहा है।
कई स्कूल भवनों की हालत ऐसी हो गई हैं कि छत जगह-जगह से गिर रही है, तो कही दीवाल तक नहीं है। इसके बावजूद विभागीय अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। ऐसे में बच्चे ही नहीं उनके पालक भी बच्चों के स्कूल से लौटते तक चिंतित बने रहते हैं।
- Also Read: Betul Samachar : कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण, बंद मिला पोर्टल, लंबित थे मामले, जताई सख्त नाराजगी
ऐसा ही मामला बैतूल जिले के भीमपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत डूलारिया के केकड़िया खुर्द का सामने आया है। यहां की प्राथमिक शाला के भवन की हालत कई सालों से जर्जर बनी हुई है। स्कूल की छत से प्लास्टर गिरने लगा है। जिससे कभी भी स्कूली बच्चों के साथ गंभीर हादसा हो सकता है।
ग्रामीण पलेश इरपाचे और मिथुन परते ने बताया कि स्कूल के एक बरामदे में पहली से आठवीं तक कक्षाएं संचालित की जा रही है। पहली से आठवीं कक्षा तक 102 बच्चे अध्ययनरत हैं, जो कि जान जोखिम में डाल शिक्षा लेने को मजबूर हैं।
स्कूल भवन के बरामदे में यह कक्षाएं संचालित की जा रही है वह पूर्ण तरीके से क्षतिग्रस्त हो चुका है। बारिश के दिनों में यहां पर बच्चों को पढ़ाई करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अधिकारी इस ओर जरा भी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ग्रामीण और शिक्षक कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को इस समस्या से अवगत करा चुके हैं। लेकिन अभी तक के स्कूल भवन को लेकर अफसरों की कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। ग्रामीणों ने स्कूल भवन की जल्द से जल्द मरम्मत करवाए जाने की मांग कलेक्टर से की है।
इस संबंध में ग्राम पंचायत डुलारिया के अनिल उईके कहते हैं कि मेरे द्वारा प्रस्ताव बना कर भेज दिया गया है विभाग को। अभी तक कोई रिस्पांस नहीं मिल पाया है। वहीं भीमपुर बीआरसी रूप सिंह ठाकुर कहते हैं कि टीडब्ल्यूडी को प्रस्ताव भेज दिया गया है। जैसे ही स्वीकृति मिलती है, मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇