Betul Samachar : मुलताई। बैतूल जिले के मुलताई ब्लॉक के ग्राम करपा में दिवंगत ग्रामीण का अंतिम संस्कार करने मोक्षधाम ग्रामीण मोक्षधाम पहुंचे थे। इस दौरान ग्रामीणों पर मधुमक्खियों ने धावा बोल दिया। हमले की चपेट में आने से घायल हुए एक ग्रामीण की शुक्रवार को अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
गौरतलब है कि बीते गुरुवार को ग्राम करपा निवासी बबलू हजारे की मृत्यु हो गई थी। उनका अंतिम संस्कार करने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण मोक्षधाम पहुंचे थे। मोक्षधाम के पास स्थित पेड़ पर मधुमक्खी का छत्ता बना हुआ था।
अंतिम संस्कार के दौरान अचानक मधुमक्खियां बिफर गई और ग्रामीणों पर हमला कर दिया था। मधुमक्खियों से बचने के लिए ग्रामीण शव को मोक्षधाम में ही छोड़कर घरों की ओर भागे थे। मधुमक्खी के हमले से एक दर्जन से अधिक ग्रामीण घायल हो गए थे।
घायलों को पहुंचाया अस्पताल (Betul Samachar)
घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया था। ग्रामीणों के साथ मोक्षधाम गए ग्राम के निवासी रमेश पिता किसनलाल नगदे 40 साल को भी मधुमक्खियों ने काट दिया था। जिसका सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा था।
- यह भी पढ़ें: Funny Jokes In Hindi : पार्क के सूचना पट्टी पर एक सुविचार लिखा था! ‘पेड़ पर अपनी माशूका का नाम….
निजी अस्पताल ले गए परिजन (Betul Samachar)
यहां हालत में सुधार नहीं होने से परिजन नगर के निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए थे। मृतक के भतीजे नितेश नगदे ने बताया शुक्रवार रमेश की उपचार के दौरान मौत हो गई।
मृत्यु के बाद ग्रामीण चिंतित (Betul Samachar)
इस घटना के बाद मधुमक्खियों की चपेट में आए अधिकांश ग्रामीण घर पर ही उपचार करा रहे थे। इस बीच रमेश की मौत होने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचे।
- यह भी पढ़ें: Bajaj Pulsar N250 : Apache को भूल जाइए, Bajaj लाया तगड़े सेफ्टी फीचर्स के साथ नई Pulsar, कीमत सिर्फ इतनी….
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇