Betul Samachar: गांजा की तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार, बेचने के लिए जाने को था तैयार, उससे पहले ही धराया, 17 हजार का गांजा बरामद

Betul Samachar: गांजा की तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार, बेचने के लिए जाने को था तैयार, उससे पहले ही धराया, 17 हजार का गांजा बरामद

▪️ अंकित सूर्यवंशी, आमला

Betul Samachar: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में पुलिस (Betul Police) ने एक आरोपी को गांजा की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी को आमला थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 1 किलो 700 ग्राम गांजा (hemp smuggling) बरामद किया गया है। जिसकी कीमत 17 हजार है।

आमला टीआई संतोष पन्द्रे (Amla TI Santosh Pandre) ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर की सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अशोक धोटे के पेट्रोल पंप के पास आवरिया रोड़ पर एक थैले में अवैध मादक पदार्थ गाँजा लेकर कहीं बेचने जाने के लिये खड़ा है। उक्त सूचना के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुये तत्काल आवरिया रोड पर अशोक धोटे के पेट्रोल पम्प के पास दबिश देकर उक्त संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। जिसका गवाहों के समक्ष नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम बबलू पिता राजू बिंझवे उम्र 30 साल निवासी ग्राम आवरिया का होना बताया।

उसके पास एक प्लास्टिक के सफेद रंग के झोले में अवैध मादक पदार्थ गाँजा होना पाया गया। गवाहों के समक्ष आरोपी बबलू बिंझवे के कब्जे में मिली अवैध मादक पदार्थ गाँजा की तौल करने पर कुल 1 किलो 700 ग्राम कीमत करीबन 17000 रुपए होना पाया गया। पूछताछ पर आरोपी बबलू बिंझवे अवैध मादक पदार्थ गाँजा विक्रय करने के संबंध में कोई वैध लाईसेंस का नहीं होना बताया। आरोपी का उक्त कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से अवैध मादक पदार्थ गाँजा जप्त कर आरोपी बबलू बिंझवे को गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय एनडीपीएस एक्ट बैतूल में पेश किया जा रहा है।

https://www.betulupdate.com/37496/

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News