Betul Samachar: यह कैसा दोस्त! रोटी बनाने के बहाने बुलाकर कॉलेज छात्रा से दुराचार, वीडियो बनाकर करता रहा ब्लैकमेल

By
On:

भारी पड़ी इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, छात्रा ने बॉयफ्रेंड के खिलाफ लगाया आरोप, शिकायत पर मामला दर्जBetul Samachar: यह कैसा दोस्त! रोटी बनाने के बहाने बुलाकर कॉलेज छात्रा से दुराचार, वीडियो बनाकर करता रहा ब्लैकमेल

Betul Samachar: (बैतूल)। कोतवाली थाने में बॉयफ्रेंड के द्वारा गर्लफ्रेंड का दुराचार करने का मामला सामने आया है। कोतवाली थाने में की गई शिकायत के अनुसार कालेज छात्रा को उसी के बॉयफ्रेंड ने रोटी बनाने के बहाने उसके घर बुलाया और फिर उसके साथ जबरदस्ती दुराचार किया और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा था। जब पानी सर से ऊपर हो गया तब छात्रा ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आरोपी बॉयफ्रेंड के खिलाफ धारा 376, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। युवती सेकंड ईयर की छात्रा है और गर्ल्स कालेज से पढ़ाई कर रही है।

पीड़ित छात्रा ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी रोहित उर्फ बंटी यादव के खिलाफ दुराचार कर ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए हैं। छात्रा ने कोतवाली थाने में की गई शिकायत में बताया कि रोहित यादव को वह एक साल से जानती पहचानती है। लगभग 1 वर्ष पूर्व रोहित कालेज तरफ दिखाई देता था, फिर इंस्टाग्राम पर उसकी फ्रेंड रिक्वेस्ट आई तो एक्सेप्ट किया। फिर दोनों अच्छे दोस्त बन गये और हमारी बातचीत फोन पर होने लगी।

दो माह से ब्लैकमेल कर रहा युवक

छात्रा ने बताया कि 17 मई 2023 की बात है, रोहित ने कहा कि उसके घर पर कोई नहीं है। 2-3 दिन से खाना नहीं खाया है। मैं सब्जी तो बना लेता हूं परंतु रोटी नहीं बनाते आती है, तुम रोटी बना दो। रोहित की इस बात पर छात्रा उसके घर रोटी बनाने गई। छात्रा ने बताया कि जब वह किचन में रोटी बनाने लगी तो रोहित यादव करीब आने लगा और उसने जबरदस्ती उसके दीपक फ्लेक्स के पीछे वाली गली सदर स्थित घर के बैडरूम में ले जाकर जबरदस्ती मर्जी के बिना दुराचार किया।

पीड़ित छात्रा ने बताया कि जब वह रोहित का विरोध करने लगी और चिल्लाई तो उसके घर के कुत्ते भौंकने लगे। मेरी आवाज पर कोई नहीं आया। रोहित यादव ने घटना के दौरान कुछ फोटो खींच लिए। जिसकी जानकारी मुझे नहीं थी। रोहित मुझे फोटो दिखाकर धमकी देता था और कहता था कि यदि तुम मुझसे मिलने नहीं आयी और घटना की बात किसी को बताई तो मेरे पास जो तुम्हारे गंदे फोटो व वीडियो है, तुम्हारी मम्मी को सेंड करुंगा। ऐसा कहकर वह मिलने बुलाता था और लगातार दुराचार किया।

किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था दुराचारी

पीड़िता ने बताया कि विगत 7 जुलाई को भी रोहित ने उसके साथ गलत काम किया और कहा, यदि किसी को यह बात बताई तो तेरे परिवार को जान से खत्म कर दूंगा। छात्रा ने बताया कि रोहित यादव कालेज आते जाते वक्त मार ना दे, इसी डर से उसने रिपोर्ट नहीं की। रोहित की धमकी से परेशान होकर 21 जुलाई 2023 को सारी बात मम्मी को बताई। इसके बाद मम्मी के साथ 25 जुलाई को कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत की।

For Feedback - feedback@example.com

Related News