▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Betul Samachar: अच्छी बारिश के चलते अब भूमिगत जलस्तर में तेजी से सुधार आ रहा है। यही वजह है कि ग्रामीण क्षेत्रों से स्वतः बोर के पानी उगलने की खबरें मिल रही हैं। भूमिगत जलस्तर बढ़ने से पानी का दबाव जमीन के ऊपर की तरफ उठ रहा है। वहीं ग्रामवासी इसे चमत्कार मान रहे हैं।
विकासखंड भैंसदेही के ग्राम बासनेर खुर्द में कृषक बोड़खे, मोहन बाबू पाटनकर, ओमप्रकाश डांगे, लेवेश दाते के खेत में बिना मोटर चालू किए बोर प्रेशर के साथ पानी उगल रहे हैं। वहीं गांव के पास मार्ग पर लगा हैडपम्प और ग्राम पंचायत का एक खुला बोर भी स्वतः बगैर चलाये ही भारी प्रेशर से पानी उगल रहा है।
ग्राम के देवेंद्र धोटे ने बताया कि ग्रामीण इसे प्रकृति का चमत्कार मान रहे हैं, लेकिन पीएचई विभाग का कहना है। कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है। इसे आर्टिजन बोर भी कह सकते हैं। उदाहरण के तौर पर कहीं-कहीं बारिश के चलते जमीन के भीतर किसी एक जगह पर ज्यादा पानी स्टोर हो जाता है तो अंदर ही अंदर दबाव बढ़ने लगता है। जब पानी का दबाव बहुत ज्यादा हो जाता है तो ऐसे में वह पानी ऊपर की ओर बढ़ने लगता है। इस तरह दबाव के क्षेत्र में मौजूद बोर या हैंडपम्प से स्वतः पानी निकलने लगता है।