▪️ अंकित सूर्यवंशी, आमला
Betul Samachar: सिकंदराबाद से निजामुद्दीन की ओर जाने वाली दक्षिण एक्सप्रेस में एक 10 वर्षीय बालक को आर्मी के जवान के साथ संदिग्ध परिस्थितियों मे पकड़ा गया है। आर्मी का जवान हैदराबाद के रहने वाले इस बालक का अपहरण कर जम्मू ले जाने की तैयारी में था।
दक्षिण एक्सप्रेस में संदिग्ध मामला देखते हुए आरपीएफ व जीआरपी ने बालक से पूछताछ की तो उसने सच्चाई बता दी। इसके बाद आमला पहुंचते ही आर्मी जवान और बालक को ट्रेन से उतारकर आरपीएफ ने जीआरपी के हवाले कर दिया। जीआरपी ने हैदराबाद पुलिस को जानकारी दी।
GRP के ASI रतनलाल कहार ने बताया कि कलंदर खान की इंडियन आर्मी हैदराबाद में कार्यरत होने की जानकारी सामने आई है, उसके साथ जो बालक था, उसकी गुमशुदगी 4 दिसम्बर को हैदराबाद के कुसाईं गुडा थाने में दर्ज हुई थी। यह बालक अपने घर से किराना दुकान पर चॉकलेट लेने के लिए गया था। इसी दौरान वह लापता हो गया था।
GRP के मुताबिक आर्मी के जवान ने ही बालक का अपहरण किया है। बालक के अपहरण के पीछे उसकी मंशा की जानकारी नहीं है। उससे पूछताछ की जा रही है।