राकेश अग्रवाल, मुलताई
Betul Samachar : ताप्ती सरोवर में रविवार सुबह स्नान के दौरान एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। मृतक किसना कारे (16 वर्ष) चिचोली क्षेत्र के जोगली गांव से परिजनों के साथ मुलताई स्नान करने आया था। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव सरोवर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। साथ ही मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
अधिक मास में प्रतिदिन ताप्ती तट पर स्नान ध्यान करने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। वहीं सरोवर भी लबालब भरा हुआ है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक सीढ़ियों पर बैठकर स्नान कर रहा था, लेकिन अचानक गहरे पानी में चला गया। जब उसके परिजनों ने पुकार मचाई तो ताप्ती ब्रिगेड के राहुल कोडापे ने छलांग लगाकर बालक को सरोवर से निकाला। लेकिन, तब तक उसकी सांसें थम चुकी थी।
गोताखोर निकेश कुरवाडे ने बताया कि वह दूसरे घाट पर सभी को समझाइश दे रहे कि सावधानी पूर्वक स्नान करें, तभी उन्हें जानकारी मिली कि महाआरती घाट पर बालक सरोवर की गहराई में चला गया है। इसे ढूंढने का प्रयास किया गया। कुछ देर बाद राहुल ने बालक को बाहर निकाला। तब तक मौके पर पुलिस भी पहुंच चुकी थी। बालक को अस्पताल ले गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया।