Betul Samachar: छात्र की हत्या का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, धारदार हथियार से की थी दो दिन पहले हत्या

betul today news

Betul Samachar: मध्यप्रदेश के बैतूल में दो दिन पहले धारदार हथियार से बीकॉम के छात्र की हत्या (Betul Me Murder) के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के द्वारा धारदार हथियार से छिंदवाड़ा जिले के निवासी इस छात्र की हत्या की गई थी।

बैतूल गंज थाना प्रभारी (Ganj Police TI) अनुराग प्रकाश ने बताया कि फरियादी बालमुकुंद नंदवंशी उम्र 26 साल निवासी ग्राम बिंदरई जिला छिंदवाड़ा हाल भग्गूढाना गंज बैतूल द्वारा रिपोर्ट की गई थी कि उसके चाचा के लड़के सचिन नंदवंशी की आदिवासी छात्रावास के पीछे हमलापुर में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से निर्दयतापूर्वक सिर, गला, सीना, पीठ, कमर में चोट मारकर हत्या कर दी गई है।

फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गंज बैतूल में धारा 302 भादंवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान गठित टीम द्वारा तकनीकी संसाधनों के प्रयोग से संदेह के आधार पर शुभम पिता कलीराम पवार उम्र 24 वर्ष निवासी माचना नगर गंज बैतूल को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने जुर्म स्वीकार किया।

उसने अपने दोस्त राजेश पवार निवासी साईंखेड़ा हाल माचना नगर बैतूल व पियुष बचले निवासी ग्रीनसिटी बैतूल के साथ मिलकर मृतक सचिन पिता अर्जुन नंदवंशी उम्र 19 साल निवासी ग्राम बिंदरई जिला छिंदवाड़ा की हत्या करने की बात कही। पुलिस के मुताबिक एक आरोपी की बहन से बात करने के संदेह के कारण उन्होंने हथियार एवं शराब की बॉटल सिर में मारकर हत्या करना बताया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अनुराग प्रकाश, उप निरीक्षक संदीप परतेती, छत्रपाल धुर्वे, सहायक उप निरीक्षक गयाप्रसाद बिल्लोरे, उमेश बिल्लोरे, रामस्वरूप रघुवंशी, प्रधान आरक्षक सीताराम, संदीप इमना, आरक्षक नितीन, जगदीश, सायबर आरक्षक राजेन्द्र धाड़से, दीपेन्द्र सिंह और सैनिक अमित की सराहनीय भूमिका रही।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News